कोलकाता में फर्जी कॉलसेंटर चलाने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार की रात को करीब 2 बजे पर्णश्री के नेताजी सुभाष रोड पर स्थित सुधा किरण नामक एक इमारत की पहली मंजिल पर पुलिस ने छापेमारी की। वहां से ही कोलकाता पुलिस के क्राइम ब्रांच के जासूसों ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही कई लैपटॉप और मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी कागजात दिखाकर खुद को एंटीवायरस कंपनी का कर्मी बताकर ये लोग विभिन्न अमेरिकी नागरिकों को कॉल किया करते थे। इसके बाद रिमोट एक्सेसर के माध्यम से मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस पर कब्जा करके सर्विस चार्ज के नाम पर उनके अकाउंट से लाखों रुपए (अमेरिकी डॉलर) गायब कर देते थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शामिल हैं - बाला कृष्णा रेड्डी (38), सादाब अली (31), शुभम जोशी (31), लवसां दोरजे (35), स्वरुपकुमार माइति (33), नरिमन जोशी (32), सुब्रत पात्र (32)। बताया जाता है कि इनमें से पी. बालाकृष्णा रेड्डी पर्णश्री के जेलेपाड़ा इलाके का रहने वाला है। वहीं सादाब तपसिया का और लवसां, शुभम, स्वरुप, नरिमन और सुब्रत कोलकाता के इकबालपुर के रहने वाले बताए जाते हैं।
इस बारे में पुलिस ने बताया कि गोपनिय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार की देर रात को इस घर पर पुलिस ने छापा मारा था। गिरफ्तार लोगों के पास से 6 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 2 वाइफाई, 4 हेडफोन और चाभियों का एक गुच्छा बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी लोगों के खिफाफ साइबर क्राइम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।