🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'मेसी कांड' में 5 और लोगों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस 6 लोगों को भेज सकती है नोटिस

तोड़फोड़ की घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिन लोगों को तलब किया जा रहा है वे किसी न किसी प्रकार से मेसी के इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे।

By Moumita Bhattacharya

Dec 15, 2025 11:11 IST

कोलकाता के युवा भारती (सॉल्टलेक) स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था के आरोप में मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता (Satadru Dutta) को गिरफ्तार किया गया है। सतद्रु को 13 दिसंबर को ही कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था जब वह मेसी को छोड़ने गए थे।

अब इस घटना में पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उनमें शुभ्रप्रतिम दे, सौरभ बसु, बासुदेव दास, संजय दास और अभिजीत दास शामिल हैं। बताया जाता है कि सोमवार को ही सभी को अदालत में पेश किया जाएगा।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सॉल्टलेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था की घटना में कुल 6 लोगों को विधाननगर पुलिस नोटिस भेजने वाली है। तोड़फोड़ की घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली है कि जिन लोगों को तलब किया जा रहा है वे किसी न किसी प्रकार से मेसी के इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। गौरतलब है कि लियोनेल मेसी के G.O.A.T. इंडिया टूर का मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता ही थे। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में हैं। रविवार को उन्हें विधाननगर महकमा अदालत में पेश किया गया था।

पुलिस का दावा है कि युवा भारती स्टेडियम में हुई अव्यवस्था की मुख्य वजह सतद्रु दत्ता के अलावा और भी कई लोग हैं। उनके बारे में पता लगाने के लिए ही पूछताछ करने की जरूरत है। इसके बाद ही अदालत ने सतद्रु को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

बता दें, अपने G.O.A.T. इंडिया टूर पर 3 दिनों के लिए लियोनेल मेसी भारत आए थे। उनका यह टूर कोलकाता से ही शुरू हुआ था। 13 दिसंबर को मेसी सॉल्टलेक स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन कुछ देर बाद वह स्टेडियम से बाहर भी निकल गए। इसके बाद ही दर्शक भड़क उठे। दर्शकों का आरोप था कि हजारों रुपए के महंगे टिकट खरीदकर आने के बावजूद उन्हें मेसी नजर तक नहीं आएं।

युवा भारती स्टेडियम कुछ देर में ही रणक्षेत्र में बदल गया। गैलरी की कुर्सियों को तोड़ने से लेकर कार्पेट व गमले तक उठा ले जाने का आरोप लगाया गया है। घटना की सुओमोटो जांच विधाननगर पुलिस ने शुरू कर दी है।

Prev Article
वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होने से पहले चुनाव आयोग ने किया स्पष्ट - 'बांग्लादेशी' होने के शक में नहीं हटेगा नाम
Next Article
कोलकाता में फिर से तापमान पहुंचा 15 डिग्री सेल्सियस पर, कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल?

Articles you may like: