🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

SIR के बाद कल जारी होने वाला है मतदाता सूची का ड्राफ्ट, जानिए कहां और कैसे देख सकेंगे अपना नाम?

मतदाता सूची का मसौदा कहां-कहां और कैसे देख सकेंगे, इस बारे में चुनाव आयोग ने पूरी जानकारी दी है।

By Moumita Bhattacharya

Dec 15, 2025 16:29 IST

4 नवंबर से राज्य में SIR की प्रक्रिया शुरू हुई थी। घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित करने का काम BLO ने शुरू किया था। अब मतदाता सूची का मसौदा (Draft) जारी होने वाला है। पहले तय किया गया था कि इसे 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा लेकिन बाद में कुछ दिनों का अतिरिक्त समय देकर अब इसे मंगलवार (16 दिसंबर) को जारी किया जा रहा है। जिन मतदाताओं ने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा किया था, उनका नाम इस सूची में रहेगा।

कहां देख सकेंगे मतदाता सूची का मसौदा?

मतदाता सूची का मसौदा कहां-कहां और कैसे देख सकेंगे, इस बारे में चुनाव आयोग ने पूरी जानकारी दी है -

  1. स्थानीय बूथ
  2. पंचायत ऑफिस
  3. नगर निकाय ऑफिस
  4. महकमा शासक के ऑफिस
  5. जिलाधिकारी के ऑफिस

ऑनलाइन कैसे देखेंगे मतदाता सूची का मसौदा?

ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची का मसौदा देखने के लिए DEO के अथवा CEO वेबसाइट पर जा सकते हैं। ECINet वेबसाइट पर भी SIR के मतदाता सूची का मसौदा देखा जा सकेगा। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि 'SIR FINAL PUBLICATION 2025' सेक्शन में जाकर 'SEARCH YOUR NAME IN DRAFT ROLL' पर क्लिक करें।

यह व्यक्ति को राज्य का नाम और उनका EPIC नंबर देना होगा। इसके बाद उन्हें अपना नाम मतदाता सूची के मसौदा में दिखाई देगा।

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि एक और सूची जारी की जाएगी। इसमें उन मतदाताओं की संख्या होगी, जिनका मैपिंग में कोई पता नहीं चल सका है। मुख्य रूप से चुनाव आयोग के स्कैनर में मृत, फर्जी, स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाताओं के तौर पर चिह्नित लोगों के नाम इस सूची में रहेंगे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के प्रत्येक बूथ के बाहर यह सूची BLO और BLA -2 की उपस्थिति में चिपका दिया जाएगा। इसके अलावा बूथ के आधार पर, विधानसभा के आधार पर और जिला के आधार पर भी यह सूची तैयार करके संबंधित जिलों के DEO और राज्य के CEO वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Prev Article
तृणमूल ने लगाया शुभेंदु अधिकारी पर नियुक्ति भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप
Next Article
कोलकाता में फिर से तापमान पहुंचा 15 डिग्री सेल्सियस पर, कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल?

Articles you may like: