सॉल्टलेक के युवा भारती स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के कार्यक्रम में अव्यवस्था के मामले में सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) में 3 जनहित याचिकाएं दायर की गयी है। इनमें से एक मामले में शिकायतकर्ता विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी हैं।
मैनाक घोषाल द्वारा दायर की गयी जनहित याचिका में आवेदन किया गया है आम दर्शकों के टिकट का रुपया वापस लौटा दिया जाएगा। इसके साथ अव्यवस्था की जांच करने की जिम्मेदारी केंद्रीय संस्था ED और CBI को सौंप दी जाए। दलील दी जा रही है कि इस मामले में वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया जा रहा है।
आवेदनकारियों की मांग है कि अव्यवस्था की वजह से स्टेडियम को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आयोजक संस्था को ही करनी होगी। वहीं तीसरी जनहित याचिका को वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय ने दायर किया है। उनका कहना है कि इस मामले में राज्य सरकार ने रिटायर्ड न्यायाधीश के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। यह राज्य सरकार का अधिकार नहीं है।
बता दें, मेसी के कोलकाता दौरे में अव्यवस्था का साक्षी सॉल्टलेक स्टेडियम बना। फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को बस एक बार देखने के लिए फैंस ने हजारों रुपए का टिकट खरीदा था। लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि नेता-मंत्री व सेलिब्रिटियों ने मेसी को इस तरीके से घेर लिया कि गैलरी में बैठी आम जनता उन्हें देख ही नहीं पायी।
इतना ही नहीं मेसी निर्धारित समय से काफी पहले ही स्टेडियम छोड़कर चले गए। इसके बाद ही फैंस का गुस्सा फुट पड़ा। पहले गैलरी से पानी की बोतलें फेंकी जाने लगी और बाद में स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की गयी। इस घटना में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश असीम कुमार राय के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है।