भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को नवंबर-2025 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। शेफाली ने महिला वर्ल्ड कप-2025 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी। वहीं मेंस में ये अवॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर साइमन हार्मर को मिला है।
शेफाली वर्मा को नवंबर-2025 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है। शेफाली वर्मा को ये अवार्ड पिछले महीने नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 के फाइनल में शानदार खेल के लिए मिला है। विमेंस वर्ल्ड कप-2025 के फाइनल में शेफाली वर्मा 87 रन तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं मैच में 2 अहम विकेट भी चटकाई थी।
फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर समेट दिया और आईसीसी खिताब के लिए लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया। प्रतीका रावल को चोट लगने की वजह से शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था। शेफाली वर्मा ने विमेंस वर्ल्ड कप-2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेली थी। फाइनल मैच में शेफाली ने शानदार प्रदर्शन किया था।
वहीं मेंस में नवंबर के महीने के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर साइमन हार्मर को मिला है। हार्मर ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्स सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साइमन हार्मर कुल 17 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कैसा था शेफाली का प्रदर्शन ?
2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। यह उनके वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर था और करीब तीन साल बाद आया पहला अर्धशतक भी। इसके बाद शेफाली ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 2 जरूरी विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका की प्रमुख बल्लेबाज सुने लुस और मारिजैन कैप को आउट कर विपक्षी टीम की की बल्लेबाजी पर दबाव बना दिया।