भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच खेले गए तीसरे T-20 मैच में भारत को शानदार जीत मिली। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही 5 मैचों की इस श्रृंखला में भारत ने 2-1 से बढ़ हासिल कर ली है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 117 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में भारत की जीत का श्रेय टीम इंडिया के गेंदबाजों को ही दिया जा रहा है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को लंबी पारी नहीं खेलने दी। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके। कुलदीप यादव को भी 2 विकेट मिला। वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे ने 1-1 विकेट चटकाए।
धर्मशाला में हुआ बदला पूरा
साउथ अफ्रीका ने मुल्लानपुर में दूसरे T20 मैच में भारत को बड़े अंतर से हराया था। इस बार टीम इंडिया ने धर्मशाला में शानदार वापसी की है। जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से रविवार का मैच नहीं खेल पाएं। साथ ही अक्षर पटेल भी बीमारी की वजह से शीर्ष 11 में नहीं थे। इसके बावजूद टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार शुरुआत दी। अर्शदीप ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को शून्य पर आउट किया।
हर्षित राणा ने क्विंटन डी कॉक का अहम विकेट लिया जो सिर्फ 1 रन बना सके। हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को भी आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए जबकि कॉर्बिन बॉस 4 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्करम ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने पारी को संभाला। उन्होंने 46 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। बीच के ओवरों में वरुण चक्रवर्ती ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने भी 12 रन देकर 2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने शुरू से ही भारत को एक तूफानी शुरुआत दी। भारत ने पहले 2 ओवर में 32 रन बना लिये। अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंद खेलकर ही 35 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। शुभमन गिल ने 28 बॉल में 28 रन बनाए लेकिन वह कई बार आउट होने से बचे भी। आखिर तक 100 का स्ट्राइक रेट बनाए रखने में कामयाब रहे। तिलक वर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव सिर्फ 12 रन बना सके। शिवम दुबे ने नाबाद 10 महत्वपूर्ण रन जोड़े। भारत ने 3 विकेट खोकर 25 बॉल बाकी रहते हुए 120 रन बना लिए।
सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल ने किया निराश
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक बार फिर से निराश किया। उम्मीद थी कि वाइस-कैप्टन जीत दिलाकर मैदान छोड़ेंगे लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। शुभमन गिल के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव आए लेकिन वह बड़ी और जिम्मेदार पारी नहीं खेल पाएं। कप्तान और उप-कप्तान का प्रदर्शन भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता का कारण बनता जा रहा है। भारत का अगला मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में खेलेगा।