नयी दिल्लीः भारत के भविष्य के सितारों में जिन क्रिकेटरों को गिना जाता है, उनमें तिलक वर्मा प्रमुख नाम हैं। खास तौर पर टी-20 क्रिकेट में रन चेज़ करते हुए मैच जिताने के मामले में फिलहाल उनका कोई मुकाबला नहीं दिखता। इसका प्रमाण उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी दिया। दूसरे मैच में जब भारत नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रहा था, तब तिलक ने अकेले दम पर 62 रनों की जुझारू पारी खेली। रविवार को भी उन्होंने 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। और इसी पारी के बाद तिलक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते समय सबसे बेहतरीन औसत का रिकॉर्ड अब तिलक के नाम हो गया है।
कौन-सा रिकॉर्ड बनाया तिलक ने?
तीसरे टी-20 मैच में रन चेज़ करते हुए तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 26 रनों की अहम पारी खेली। इस पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका औसत 70.50 हो गया। किसी एक खास टीम के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज़ का यह अब तक का सबसे अधिक औसत है। इसके साथ ही तिलक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट का औसत 70.28 था। उस रिकॉर्ड को तोड़कर तिलक शीर्ष पर पहुंच गए। इस आंकड़े में केवल उन्हीं बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया है जिन्होंने कम से कम 300 रन बनाए हैं।
रन चेज़ में एक और बड़ी उपलब्धि
तिलक ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी-20 क्रिकेट में रन चेज़ के दौरान सबसे ज्यादा बल्लेबाज़ी औसत की सूची में 23 वर्षीय यह क्रिकेटर अब दुनिया में शीर्ष पर पहुंच गया है। अब तक यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 48 मैचों में 67.10 की औसत से कुल 2013 रन बनाए थे। अब तिलक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। अब तक रन चेज़ के दौरान 16 पारियों में उन्होंने 543 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाज़ी औसत 68 है। दुनिया भर के सभी बल्लेबाज़ों में इस समय वे शीर्ष पर हैं। यहां केवल उन्हीं बल्लेबाज़ों को गिना गया है जिन्होंने कम से कम 500 रन बनाए हैं।
इसके अलावा बल्लेबाज़ी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरकर भी तिलक बेहद प्रभावी रहे हैं। अब तक तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 14 पारियों में 58.5 की औसत से 468 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 161 का रहा है। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। यही वजह है कि विराट के बाद भविष्य के चेज़-मास्टर के रूप में विशेषज्ञ तिलक वर्मा को ही देख रहे हैं।