🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

भारतीय टीम ने धर्मशाला में जीता टॉस, साउथ अफ्रीका को दिया बैटिंग का न्योता

आज इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 खेला जाना है। यह मैच धर्मशाला के मैदान पर होगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। शाम 7 बजे से मैच शुरु होगा।

By लखन भारती

Dec 14, 2025 18:49 IST

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला मैच 101 से रनों जीता जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में 51 रनों से बाजी मारी। रविवार को सभी की निगाहें उपकप्तान शुभमन गिल पर होंगी। गिल इस फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके संजू सैमसन की जगह लेने के बाद अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे सैमसन को शिवम दुबे की जगह धर्मशाला में मौका मिल सकता है।

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। आइये इससे पहले आपको बताते हैं कि धर्मशाला की पिच रिपोर्ट और मौसम कैसा है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 के दौरान धर्मशाला का आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि खुशी की खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में क्रिकेट फैंस पूरे मैच का मजा बिना किसी रुकावट उठा सकेंगे। 14 दिसंबर को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Prev Article
पहाड़ पर मस्ती करके अफ्रीकी टीम उतर रही है मैदान में
Next Article
चौथे T-20 से पहले ही भारत को झटका, बीमारी से अक्षम हुए अक्षर, शाहबाज को मिलेगा मौका

Articles you may like: