आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला मैच 101 से रनों जीता जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में 51 रनों से बाजी मारी। रविवार को सभी की निगाहें उपकप्तान शुभमन गिल पर होंगी। गिल इस फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके संजू सैमसन की जगह लेने के बाद अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे सैमसन को शिवम दुबे की जगह धर्मशाला में मौका मिल सकता है।
धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। आइये इससे पहले आपको बताते हैं कि धर्मशाला की पिच रिपोर्ट और मौसम कैसा है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 के दौरान धर्मशाला का आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि खुशी की खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में क्रिकेट फैंस पूरे मैच का मजा बिना किसी रुकावट उठा सकेंगे। 14 दिसंबर को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।