इस्लामाबाद: मंगलवार यानी 16 दिसंबर को आगामी IPL की नीलामी आयोजित होने जा रही है। कुल 77 स्लॉट भरने के लिए दस फ्रेंचाइज़ियां बोली लगाएंगी। लेकिन इस बार भी भारत से टक्कर लेने का मौका पाकिस्तान ने नहीं छोड़ा। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने 2026 की PSL की तारीखों का ऐलान किया। अगले साल यह टूर्नामेंट 26 मार्च से 3 मई तक खेला जाएगा। इसी समय-सीमा में IPL के आयोजन की भी योजना है। ऐसे में सवाल उठता है कि PCB ने फिर से यह रास्ता क्यों चुना?
रविवार को न्यूयॉर्क में आयोजित PSL रोड-शो नामक कार्यक्रम में मोहसिन नक़वी ने इस पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के जो मैच तय हैं, उनके समय और कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान की बांग्लादेश दौरे की योजना है, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैच खेले जाने थे। इसके अलावा तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी तय थे। PSL के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस शेड्यूल में बदलाव कर सकता है।
आमतौर पर PSL का आयोजन फरवरी-मार्च में होता था। लेकिन 2026 में इसी दौरान टी-20 विश्व कप आयोजित होना है, इसलिए PSL को आगे खिसकाया गया है। पिछले साल भी चैंपियंस ट्रॉफी के कारण IPL और PSL एक ही विंडो में आयोजित हुए थे। हालांकि IPL के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया। IPL मार्च के आखिरी सप्ताह से मई के अंत तक चलेगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर कोई खिलाड़ी बीच में IPL खेलने के लिए आता है या नहीं। नक़वी ने यह भी बताया कि PSL की नीलामी जनवरी महीने में होगी। साथ ही टीमों की संख्या भी छह से बढ़ाकर आठ कर दी गई है।