बीमार पड़ने पर BLO को किया गया अस्पताल में भर्ती, हुआ दिल का ऑपरेशन

बूथ पर वोटरों की संख्या 1387 है, जिसमें से 1235 मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हो चुका है।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 18:59 IST

काम के अत्यधिक दबाव से बीमार होकर एक और BLO के अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार BLO का नाम कमल विश्वास है, जो बांकुड़ा के बड़जोड़ा ब्लॉक के मानाचर के निवासी बताए जाते हैं। बताया जाता है कि गत सोमवार की रात को उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार की सुबह उनका हार्ट ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के सुपर देवाशिष घोष ने मीडिया को बताया कि कमल विश्वास की हालत अब स्थिर है।

कमल विश्वास दामोदर नद के किनारे छोटे से मानाचर के निवासी बताए जाते हैं। मानाचर के एक प्राथमिक स्कूल के वह शिक्षक हैं। कमल विश्वास पल्लीश्री मानाचर के बूथ नंबर 50 पर BLO के तौर पर काम करते हैं। उनके बूथ पर वोटरों की संख्या 1387 है, जिसमें से 1235 मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हो चुका है।

परिवार का आरोप है कि काम के अत्यधिक दबाव की वजह से पिछली शनिवार की रात को कमल विश्वास को पक्षाघात हुआ। दो दिनों तक इलाके कई डॉक्टरों ने कमल विश्वास का इलाज किया लेकिन शारीरिक स्थिति बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कमल विश्वास की पत्नी दीपाली विश्वास का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। पूरा दिन फॉर्म वितरित करते, भरे हुए फॉर्म को इकट्ठा करते और देर रात तक जागकर डाटा एंट्री का काम कर रहे थे। इस वजह से ही वह बीमार पड़ गए। हालांकि बड़जोड़ा के बीडीओ कार्तिकचंद्र राय ने काम का अत्यधिक दबाव होने की बात मानने से इनकार कर दिया है। उनका दावा है, 'कमल विश्वास पहले से ही बीमार थे। उन्होंने करीब 95 प्रतिशत काम भी पूरा कर लिया है।'

Prev Article
घर लौटते समय दर्दनाक हादसा, लॉरी के पहियों ने प्रधान शिक्षक को कुचला

Articles you may like: