पुणे मेट्रो के फेज-2 में होगा लाइन 4 और 4A का विस्तार, कौन से नए इलाके जुड़ेंगे मेट्रो लाइन से?

पुणे शहर के कई नए इलाके अब मेट्रो रेल लाइन से जुड़ने वाले हैं, जिससे यहां तक आवाजाही करना अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान बन जाएगा।

By Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 18:13 IST

पुणे वासियों के लिए अच्छी खबर! अब जल्द ही पुणे मेट्रो (Pune Metro) का विस्तार होने वाला है। पुणे शहर के कई नए इलाके अब मेट्रो रेल लाइन से जुड़ने वाले हैं, जिससे यहां तक आवाजाही करना अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान बन जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज 2 को मंजूरी मिली है, जिसके तहत कुल 31.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का विस्तार होगा।

फेज 2 बनेंगी 2 नई लाइनें

TOI की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत 2 नई लाइनों का निर्माण किया जाएगा। दोनों नई लाइनें होंगी - लाइन 4 और लाइन 4A। बताया जाता है कि इन दोनों लाइनों पर कुल 28 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण करने की योजना बनायी गयी है, जो सभी एलिवेटेड होंगी। बताया जाता है कि इस परियोजना के तहत नई लाइनों में मेट्रो का विस्तार मेट्रो, ट्रेन व बस के मल्टीमॉडल मूवमेंट को बढ़ावा देगा।

कौन से नए इलाके जुड़ेंगे मेट्रो से?

मीडिया रिपोर्ट में सरकारी विज्ञप्ति के हवाले से बताया गया है कि पुणे मेट्रो की दोनों नई लाइनें शहर के कई नए इलाकों में मेट्रो की पहुंच को बढ़ाने का काम करेंगी। इसमें से लाइन 4 खरदी-हदप्सर-स्वर्गेट-खडकवस्ला में बनेगा। वहीं लाइन 4A नल स्टॉप-वर्जे-माणिक बाग तक जाएगा। बताया जाता है कि इस मेट्रो लाइन के बन जाने से हदप्सर रेलवे स्टेशन एक इंटरचेंज बन जाएगा। संभावना जतायी जा रही है कि इन दोनों मेट्रो लाइनों का निर्माण अगले 5 सालों के अंदर कर लिया जाएगा।

बताया जाता है कि खरदी-खडकवस्ला कॉरीडोर पर साल 2028 तक 3.23 लाख यात्री हो सकता है। संभावना जतायी जा रही है कि 2058 तक यात्रियों की संख्या 9.33 लाख पर पहुंच सकता है। वहीं नल स्टॉप-वर्जे-माणिक बाग कॉरिडोर इसी समयकाल के दौरान 85,555 से बढ़कर 2.41 लाख तक पहुंचने की संभावना जा रही है। बताया जाता है कि इन दोनों लाइनों के बन जाने से पुणे मेट्रो का नेटवर्क कुल मिलाकर 100 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा।

Prev Article
खुशखबरी! झारखंड के नेतरहाट में शुरू हुआ जंगल सफारी, कितना खर्च और क्या है Timing?

Articles you may like: