दिल्ली का लाल किला मेट्रो स्टेशन अनिश्चितकाल के लिए बंद, क्या है वैकल्पिक रास्ता?

वायलेट लाइन के लाल किलास्टेशन से न तो कोई यात्री मेट्रो पर सवार होगा और न ही इस स्टेशन पर उतरेगा। तो क्या होंगे वैकल्पिक मेट्रो स्टेशन?

By Moumita Bhattacharya

Nov 13, 2025 19:05 IST

पिछली सोमवार (10 नवंबर) को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है और काफी लोग अभी भी अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल से लगभग 400 मीटर की दूरी तक मानव अंगों के चिथड़े बरामद हुए। इस घटना के बाद से ही लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इस बात की जानकारी DMRC की तरफ से दी गयी है। फिलहाल दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

राजधानी दिल्ली का लाल किला इलाका अतिसंवेदनशील माना जाता है। खास तौर पर इस जगह का काफी ज्यादा ऐतिहासिक महत्व माना जाता है। सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया। बताया जाता है कि मेट्रो स्टेशन के सभी प्रवेश व निकासी (Entry & Exit) द्वारों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। यानी कि वायलेट लाइन के इस स्टेशन से न तो कोई यात्री मेट्रो पर सवार होगा और न ही इस स्टेशन पर उतरेगा।

तो क्या होंगे वैकल्पिक मेट्रो स्टेशन?

DMRC की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से ही काम करेंगे। सलाह दी जा रही है कि जो यात्री पुरानी दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं, वे जामा मस्जिद या दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशनों का इस्तेमाल करें। ध्यान दें, मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा और जांच को पहले के मुकाबले अधिक तेज कर दिया गया है। इसलिए सामानों की जांच आदि में अतिरिक्त समय लगने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे लाल किला मेट्रो स्टेशन के बजाए नजदीकी दूसरे मेट्रो स्टेशनों का इस्तेमाल आवाजाही के लिए करें।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन

*जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन)

*दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन (वायलेट लाइन)

*चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (यलो लाइन)

यात्रियों से DMRC ने अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय से थोड़ा अधिक समय हाथ में लेकर ही घर से निकले। संभव है कि लाल किला क्षेत्र में डायवर्जन लागू रहे या सुरक्षा चेक प्वाएंट्स पर थोड़ा ज्यादा समय इंतजार करना पड़ जाए।

Prev Article
ऋषिकेश जाएं तो रात को एक बार जरूर देखें जानकी सेतु, नजारा देखकर खो बैठेंगे सुधबुध

Articles you may like: