फ्लाइट में पावर बैंक (Power Bank) के इस्तेमाल को लेकर सख्त कदम उठाने वाली है डिरेक्टोरेट जनरल ऑफ सीविल एविएशन (DGCA)। संभव है कि विमान में यात्रियों के पावर बैंक लेकर चलने और इस्तेमाल करने पर DGCA पूरी तरह से पाबंदी लगा दें। पर अचानक DGCA ऐसा फैसला क्यों लेने वाली है?
अब तक विमान से सफर करते समय यात्रियों को अपना पावर बैंक चेक-इन सामानों के साथ नहीं बल्कि केबिन सामानों के साथ रखने की अनुमति होती थी। लेकिन अब इस नियम में DGCA पूरी तरह से बदलाव लाने का सोच रही है। संभावना है कि DGCA अब फ्लाइट में पावर बैंक को पूरी तरह से बैन भी कर सकती है। DGCA ने यह फैसला हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की विमान हुए हादसे के बाद लिया है।
क्या है यह मामला?
दरअसल, गत 19 अक्तूबर को दिल्ली से नागालैंड के दिमापुर जा रही इंडिगो की विमान 6E 2107 ने रनवे पर उड़ान भरने के लिए रेंगना शुरू ही किया था। उसी समय विमान की पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री की सीट के पॉकेट में रखे पावर बैंक से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते उसमें आग लग गयी।
हालांकि उस वक्त विमान में मौजूद कर्मीदल के सदस्यों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और परिस्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गयी। इस हादसे में किसी भी यात्री या विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
DGCA ने लेने वाली है सख्त फैसले
इस घटना के बाद ही DGCA ने इस मामले में सख्त फैसला लेने का मन बना लिया है। लिथियम बैटरी से चलने वाले डिवाइस की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने चिंता जाहिर की थी। अब DGCA पावर बैंक को विमान में लेकर चढ़ने या उनके इस्तेमाल के नियमों में परिवर्तन के विकल्पों के बारे में सोच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो DGCA विमान में पावर बैंक के इस्तेमाल और उससे मोबाइल चार्जिंग को पूरी तरह से बैन कर सकती है। वहीं सुरक्षा को अगर ध्यान में रखा जाए तो पावर बैंक को ही फ्लाइट में बैन किया जा सकता है।
क्यों पावर बैंक बन रही है समस्या?
पावर बैंक लिथियम से बनी बैटरी रहती है। इस तरह के पावर बैंक ज्यादा चार्ज होने पर गर्म होने लगते हैं। कभी-कभी ये खुद से ही फट जाते हैं या कभी इनमें आग भी लग जाती है। खासतौर पर अगर किफायती कीमतों वाले पावर बैंक का इस्तेमाल किया जाए तो ऐसी घटना अक्सर घट जाती है। ऐसी स्थिति में विमान और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही DGCA ने पावर बैंक के इस्तेमाल या पावर बैंक को ही बैन करने के विषय में विचार कर रही है।
कई एयरलाइंस में है सख्त नियम
दुनिया भर के कई एयरलाइंस में लिथियम की बैटरी को लेकर सख्त नियम बने हुए हैं। एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates Airlines) की फ्लाइट में पावर बैंक लेकर जाना मना है। यात्री सिर्फ 100 वाट-आवर (Watt-hour) से कम क्षमता वाले पावर बैंक ही अपने साथ ले जा सकते हैं। लेकिन विमान जितनी देर आसमान में उड़ान भरेगा, उतनी देर पावर बैंक का इस्तेमाल और मोबाइल चार्ज करना मना है। सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में भी उड़ान भरते वक्त पावर बैंक का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है।
अब जल्द ही भारतीय विमानों में भी पावर बैंक को लेकर नए और पहले से सख्त नियमों को DGCA लागू कर सकती है।