अक्तूबर के शुरुआत में ही भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से उत्तर बंगाल की हालत बेहद खराब हो गयी थी। हालांकि धीरे-धीरे उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र सामान्य हो रहे हैं लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सन्दकफू ट्रेकिंग को बंद करने का फैसला लिया गया है। ताकि पिछली बार की तरफ फिर से भारी बारिश और उसकी वजह से होने वाली परेशानियों में पर्यटक न फंस जाए और न ही उनकी जान को कोई खतरा हो।
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने पर्यटकों को सन्दकफू ट्रेकिंग पर न जाने की सलाह दी है। पर्यटकों को मानेभंजन से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। सिर्फ ट्रेकिंग ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटकों को घूमने-फिरने की अनुमति भी नहीं दी गयी है। बताया जाता है कि जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता है तब तक यह पाबंदी लागू रहेगी।
गौरतलब है कि छुट्टियों के समय बड़ी संख्या में लोग दार्जिलिंग के टाइगर हिल, रॉक गार्डन समेत सन्दकफू आदि में बर्फबारी का आनंद लेने जाते हैं। लेकिन उत्तर बंगाल में एक बार फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान होने की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर सभी ट्रेकिंग को बंद रखने का फैसला लिया गया है। अक्तूबर में हुई भारी बारिश के समय बड़ी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के विभिन्न जगहों पर फंस गए थे। इस घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार यह फैसला लिया गया है।