नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू हुआ Countdown, इस दिन उड़ान भरेगी पहली यात्री विमान

एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बावजूद अभी तक इस एयरपोर्ट से यात्री सेवाएं शुरू नहीं हुई थी। लेकिन अब...

By Moumita Bhattacharya

Nov 16, 2025 19:08 IST

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) पर Countdown शुरू हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि एयरपोर्ट का उद्घाटन तो 8 अक्तूबर 2025 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया था। फिर भला किस चीज के Countdown के बारे में हम बात कर रहे हैं? तो आपको बता दें, एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बावजूद अभी तक इस एयरपोर्ट से यात्री सेवाएं शुरू नहीं हुई थी। अब जल्द ही इस एयरपोर्ट से कमर्शियल विमान उड़ान भरने वाली हैं, जिसका Countdown बस शुरू होने को है।

कब से शुरू होगी यात्री सेवाएं?

Money Control की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर 25 दिसंबर से यात्री सेवाएं शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन कई एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट बुकिंग ओपन कर दी है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि NMIA से पहली कमर्शियल फ्लाइट 25 दिसंबर को ही उड़ान भरेगी।

कौन-कौन सी एयरलाइंस की मिलेगी उड़ान?

मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को अकासा एयर (Akasa Air) ने दिल्ली से नवी मुंबई के बीच उड़ान सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की है। शुरुआत में अकासा एयर नवी मुंबई से दिल्ली, गोवा, कोची और अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगा।

वहीं बात अगर इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 25 दिसंबर से ही NMIA से 10 शहरों के लिए उड़ान सेवाओं को शुरू किया जाएगा। NMIA से इंडिगो की उड़ानें जिन शहरों के लिए मिलेगी, उनमें शामिल हैं - दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, नॉर्थ गोवा (मोपा), जयपुर, नागपुर, कोची और मेंगलुरु।

बता दें, नवी मुंबई के पनवेल तालुका में बनाया गया नया नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला विशाल एयरपोर्ट है। इसे वार्षिक तौर पर 9 करोड़ यात्रियों हैंडल करने और एक बार पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद इसकी यात्री क्षमता को 145-150 मिलियन तक बढ़ाने की योजना है।

Prev Article
दिल्ली का लाल किला मेट्रो स्टेशन अनिश्चितकाल के लिए बंद, क्या है वैकल्पिक रास्ता?

Articles you may like: