अस्पताल में शुभमन गिल से मिलने पहुंचे सौरव गांगुली - मिली अस्पताल से छुट्टी, क्या खेलेंगे दूसरा टेस्ट?

सौरव ने टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से लंबी बातचीत की।

By Tania Roy, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 16, 2025 21:52 IST

रविवार को ईडेन गार्डन्स में भारत की हुई करारी हार से लोग हैरान थे। लेकिन CAB अध्यक्ष व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले। मैच खत्म होने के बाद वह शुभमन गिल से मिलने अस्पताल गए। सौरव ने टीम इंडिया के कप्तान से लंबी बातचीत की। उन्होंने गिल के डॉक्टर से भी बात की। साथ ही उन्होंने गिल को भारत की टेस्ट हार के लिए सांत्वना भी दी।

शुभमन अस्पताल में काफी बेचैन रहे। बल्लेबाजी न कर पाने का अफसोस और अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली हार पर वह मानसिक रूप से काफी टूट गए थे। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि रविवार की शाम को करीब 7:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। भारतीय कप्तान एम्बुलेंस से टीम होटल लौट आए। लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि वह दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं।

भारतीय टीम अभी गुवाहाटी नहीं जाएगी। बताया जाता है कि सोमवार को टीम कोलकाता में ही रहकर आराम करेगी। ऋषभ पंत मंगलवार को ईडन गार्डन्स में अभ्यास करेंगे। वह बुधवार को गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेंगे। चूंकि टेस्ट मैच 5 दिनों का होता है, इसलिए टीम इंडिया को बुधवार को कोलकाता से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरनी थी। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होना है।

गौरतलब है कि शुभमन को शनिवार की सुबह ईडेन टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरने के कुछ ही देर बाद रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से मैदान छोड़ देना पड़ा। उन्होंने 35वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद आत्मविश्वास के साथ पारी की शुरुआत की। उन्होंने साइमन हार्मर की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपना खाता भी खोला था, लेकिन सिर्फ 3 गेंद खेलने के बाद ही गर्दन में चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ गया था। बिना कोई जोखिम उठाए, चोटिल भारतीय कप्तान को अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि शुभमन ईडन टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं कर सके। दूसरे टेस्ट में उनका खेलना भी अनिश्चित है।

रविवार की दोपहर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिल पर अभी भी नजर रखी जा रही है और फिजियो रविवार की शाम को गुवाहाटी टेस्ट में उनके खेलने पर फैसला करेंगे।

Prev Article
‘मैदान में कोई समस्या नहीं थी, हम खेल नहीं पाये’, गंभीर ने दी सफाई

Articles you may like: