गेंदबाजी में बुमराह छाए, भारत मजबूत स्थिति में

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Nov 14, 2025 16:45 IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज यानी 14 नवंबर से खेला जा रहा है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज यानी 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले दिन तीसरे सेशन में ही साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला। एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

159 रन पर साउथ अफ्रीका ऑल आउट

अच्छी शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहले दिन तीसरे सेशन में 159 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला। इसके अलावा 2-2 विकेट कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने लिए। 1 विकेट अक्षर पटेल को भी मिला। एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 31 रन बनाए थे।

पहले दिन टी ब्रेक, साउथ अफ्रीका का स्कोर 154-8 (52)

पहले दिन टी ब्रेक हो गया है। दूसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। इस सेशन में भारत ने कुल 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले जबकि 1-1 विकेट कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने लिया। भारत को मिली छठी सफलता, वैरेन आउट, स्कोर 146-6 (44.1)

साउथ अफ्रीका का छठा विकेट भी गिर गया है। काइल वैरेन 45वें ओवर की पहली बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उनको चलता किया। वैरेन 16 रन बनाकर आउट हो गए। अब मार्को यानसन बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। साउथ अफ्रीका का छठा विकेट 146 रन पर गिरा।

पांच विकेट गिरने के बाद संभली साउथ अफ्रीका, स्कोर-142-5

पांच विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम थोड़ी संभली है। ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वैरेन के बीच छोटी सी साझेदारी पनप रही है। दोनों खिलाड़ी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 142 रन हो गया है। भारत यहां से जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑल आउट करना चाहेगा।

12:45 PM, Nov 14 2025

IND vs SA 1st Test Live Score: साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट, स्कोर 120-5 (32.3)

भारतीय गेंदबाजों ने अब पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है। साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट भी टोनी डि जॉर्जी के रूप में गिर चुका है। उनको जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जॉर्जी 24 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट 120 रन के स्कोर पर गिरा। अब काइल वैरेन बैटिंग करने के लिए आए हैं।

Prev Article
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय टीम में 6 बाएं हाथ के खिलाड़ी निकले
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: