CAB की घरेलू टूर्नामेंट में भी अब मिलेगा मेडल, जो दिखेगा विश्व कप में मिलने वाले पदक की तरह

यह मेडल धातु से बना होगा, जिसपर CAB का नाम और लोगो अंकित रहेगा। साथ में होगी...

By Arghya Banerjee, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 13, 2025 13:41 IST

देश के लिए मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर को दिया जाता है मेडल। वह मेडल उस खिलाड़ी की ड्राइंग रूम के शोकेस में हमेशा के लिए बना लेती है अपनी जगह। रणजी ट्रॉफी के मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल दिए जाते हैं। मेडल से ही पता चलता है कि कोई क्रिकेटर किसी बड़े मंच पर खेलते हुए कितनी बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीत चुका है।

अब यहीं नियम सीएबी (CAB) घरेलू क्रिकेट में भी लागू करने वाली है। सभी डिवीजन मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल दिए जाएंगे। बताया जाता है कि यह मेडल धातु से बना होगा, जिसपर CAB का नाम और लोगो अंकित रहेगा। साथ में होगी गेंद, बल्ले, विकेट और ट्रॉफी की तस्वीर और लिखा रहेगा, 'प्लेयर ऑफ द मैच'। इस मेडल को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे यह बिल्कुल विश्व कप में खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मेडल की तरह ही दिखेगा।

यह मेडल लाल रंग के एक मखमली डिब्बे में सजाया हुआ रहेगा। बताया जाता है कि यह कदम CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली की पहल पर ही उठाया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत जेसी मुखर्जी ट्रॉफी में की जा चुकी है, जिसमें मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को यह पदक दिया गया था। बताया जाता है कि घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस पहल की शुरुआत की गयी है। अब से CAB के अंतर्गत जितने भी टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, उन सभी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यह मेडल प्रदान किया जाएगा।

गौरतलब है कि CAB का अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट में नई जान फूंक दी है। वह अपनी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। वह बड़े मैदानों पर खेलने पर जोर दे रहे हैं। इससे पहले भी जब वह CAB के अध्यक्ष बने थे, तब भी उन्होंने यही व्यवस्था शुरू की थी। ताकि खिलाड़ियों को रणजी जैसे बड़े स्तर पर बड़े मैदानों पर खेलते समय कोई परेशानी न हो।

Prev Article
'भारतीय टीम मैनेजमेंट भविष्य की ओर देख रही है', शमी की सार्वजनिक उपेक्षा का असली कारण
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: