ईडन में पहली जंग: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ का आगाज़, जानें कहां और कब देख सकते हैं लाइव मैच

वेस्टइंडीज को आसानी से हरा कर भी टीम इंडिया को अपने घर में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा।

By सौम्यदीप दे, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 14, 2025 00:37 IST

वेस्ट इंडीज़ को टेस्ट सीरीज़ में आसानी से मात देने के बाद अब टीम इंडिया के सामने एक बड़ा चैलेंज है — दक्षिण अफ्रीका। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है। जानकारी के मुताबिक पहले तीन दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं।

ईडन की पिच पर स्पिन और पेस दोनों का जलवा

ईडन गार्डन्स की पिच इस बार बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से चुनौती पेश करेगी।

ग्राउंड स्टाफ के अनुसार, पिच में पर्याप्त बाउंस और कैरी रहेगा जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी, जबकि मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।

तीसरे-चौथे दिन से रिवर्स स्विंग भी देखने को मिल सकती है। हालांकि विकेट पर सेट हो जाने के बाद बल्लेबाज भी रन बना सकते हैं।

इसलिए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है।

ऋषभ पंत की वापसी पर सबकी निगाहें

लंबे समय बाद चोट से उबरकर वापसी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस सीरीज़ में नजर आएंगे।

टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि पंत अपनी पुरानी लय हासिल कर पाएंगे और मिडल ऑर्डर को मजबूती देंगे।

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती आसान नहीं

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ भारत आई है।

तेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा, और एडन मार्करम जैसे अनुभवी खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए यह सीरीज़ अहम इसलिए भी है क्योंकि 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इस बार रोहित शर्मा की अगुआई में टीम उस गलती को दोहराना नहीं चाहेगी।

मौसम रहेगा सुहावना, बारिश की नहीं कोई संभावना

कोलकाता में मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

शहर में हल्की ठंड के बीच रौनक भरा माहौल रहेगा। दर्शक धूप भरे आसमान के नीचे रोमांचक मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे।

कहां और कैसे देखें लाइव मैच

क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को कई प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं:

टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण

ऑनलाइन: जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग

(इसके लिए सक्रिय सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा)

मैच का समय और स्थान

मैच: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट

स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता

तारीख: 14 नवंबर (शुक्रवार)

टॉस का समय: सुबह 9:00 बजे

पहली गेंद: सुबह 9:30 बजे

छह साल बाद ईडन में टेस्ट क्रिकेट

करीब छह साल के लंबे अंतराल के बाद ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच की मेज़बानी कर रहा है।

इस प्रतिष्ठित मैदान पर आखिरी बार भारत ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला था। इस बार फिर से कोलकाता टेस्ट क्रिकेट के रंग में रंगने को तैयार है।

Prev Article
BCCI का आदेश मानकर घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पांड्या कर रहे वापसी, कब उतरेंगे मैदान पर?
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: