BCCI का आदेश मानकर घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पांड्या कर रहे वापसी, कब उतरेंगे मैदान पर?

जल्द ही वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं।

By Navin Paul, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 13, 2025 14:53 IST

चोट की वजह से हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। एशिया कप के दौरान चोट लगने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। रिहैब के बाद अब वे पूरी तरह से फिट हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक रिहैब और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े अपडेट अक्सर शेयर कर रहे हैं। अब जल्द ही वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T-20 सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। हार्दिक बड़ौदा की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे।

टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे और पांच T-20 मैच खेलेगा। जिसमें हार्दिक पांड्या भी नजर आने वाले हैं। उन्होंने भारत की ए टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेला है। घरेलू क्रिकेट खेलकर वह सीधे देश की जर्सी में खेलने उतरेंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 26 नवंबर से शुरू होने वाला है। पहले दिन ही बड़ौदा का मैच जिसमें उनका प्रतिद्वंद्वी बंगाल है। संभावना जतायी जा रही है कि हैदराबाद में खेले जाने वाले उस मैच में हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं। अगर हार्दिक इस मैच में खेलते हैं तो वह मोहम्मद शमी के सामने हो सकते हैं। दूसरी ओर 30 नवंबर से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी और 9 दिसंबर से शुरू T-20 सीरिज। अगर हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने उतरते हैं तो वह कुछ मैच खेलकर अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए तैयारी कर सकेंगे।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय टीम में मौका पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। उस निर्देश को मानकर भारत की ए टीम की ओर से ऋषभ पंत ने भी खेला था। वह निर्देश हार्दिक पांड्या के मामले में लागू होता है। उसी निर्देश को मानकर वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए राजी हुए हैं। दूसरी ओर रोहित शर्मा या विराट कोहली ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

Prev Article
CAB की घरेलू टूर्नामेंट में भी अब मिलेगा मेडल, जो दिखेगा विश्व कप में मिलने वाले पदक की तरह
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: