टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय टीम में 6 बाएं हाथ के खिलाड़ी निकले

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Nov 14, 2025 16:05 IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े फैसले देखने को मिले हैं, जिसमें टीम इंडिया 6 बाएं हाथ के खिलाड़ियों के साथ खेलने मैदान में उतरी है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम 6 बाएं हाथ के प्लेयर्स के साथ मैदान पर खेलने उतरी है। इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक में कुल 4 स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। कप्तान शुभमन गिल के इस फैसले ने जरूर सभी को चौंका दिया है।

भारतीय टीम ने पहली बार लिया ये फैसला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 6 बाएं हाथ के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इससे पहले कभी भी 6 बाएं हाथ के खिलाड़ियों के साथ टेस्ट मैच में खेलने नहीं उतरी है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल का ये फैसला कितना सही और गलत साबित होगा इसका फैसला कोलकाता टेस्ट मैच के परिणाम से तय होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम 6 बाएं हाथ के प्लेयर्स के साथ मैदान पर खेलने उतरी है। इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक में कुल 4 स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। कप्तान शुभमन गिल के इस फैसले ने जरूर सभी को चौंका दिया है।

चौथी बार तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स के साथ उतरी

भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग 11 में कुल चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है, जिसमें से तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स हैं। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार किसी मुकाबले में तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स के साथ खेलने उतरी है। कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसमें उनकी जगह पर नंबर-3 की पोजीशन पर वाशिंगटन सुंदर के खेलने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा मध्यक्रम में ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के 11 खिलाड़ी

1) यशस्वी जयहसवाल - बायां हाथ


2) केएल राहुल - दायां हाथ


3) वॉशिंगटन सुंदर - बायां हाथ


4) शुभमन गिल (कप्तान) - दायां हाथ


5) ऋषभ पंत (विकेटकीपर) - बायां हाथ


6) रविंद्र जडेजा - बायां हाथ


7) ध्रुव जुरेल - दायां हाथ


8) अक्षर पटेल - बायां हाथ


9) कुलदीप यादव - बायां हाथ


10) जसप्रीत बुमराह - दायां हाथ


11) मोहम्मद सिराज - दायां हाथ

Prev Article
विकेट के पीछे से टिप्स, भावुमा को वापस लाने के लिए मास्टरस्ट्रोक पंथ की पद्धति
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: