भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट का आज तीसरा दिन है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में लगातार झटके दिए हैं और अब उसकी नजरें मेहमान टीम की पारी जल्द समेटने पर टिकी हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे दिन पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर ऑलआउट हुई और उसने भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। मार्को यानसेन ने पहले यशस्वी को खाता खोले बिना आउट किया और फिर केएल राहुल को भी पवेलियन की राह दिखाई। भारत ने लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 10 रन बनाए हैं और उसे अभी 114 रन और बनाने हैं। क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर पांच और ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर मौजूद हैं।
केएल राहुल आउट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। मार्को यानसेन ने भारत को दोहरे झटके दिए हैं। उन्होंने पहले यशस्वी को आउट किया और अब केएल राहुल को पवेलियन की राह दिखाई। राहुल एक रन बनाकर आउट हुए।
भारत को लगा पहला झटका
भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा है। यशस्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। उन्हें मार्को यानसेन ने अपना शिकार बनाया।
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सिमोन हार्मर (7) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई और फिर केशव महाराज को खाता खोले बिना एलबीडब्ल्यू आउट किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे दिन पहले ही सत्र में ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
भारत को नौवीं सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हार्मर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई। हार्मर सात रन बनाकर आउट हुए।