पहले 'वाराणसी' की मंदाकिनी बन प्रियंका चोपड़ा ने जीता दिल, अब महेश बाबू का फर्स्ट लुक आया सामने

फिल्म का नाम 'वाराणसी' और फिल्म में दक्षिण के सुपर स्टार महेश बाबू का लुक रिवील किया है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 16, 2025 20:16 IST

दिग्गज फिल्ममेकर एस एस राजामौली धीरे-धीरे अपनी फिल्म से जुड़ी जानकारियां रिवील कर रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। सबसे पहले उन्होंने अपनी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस का साड़ी में देसी अवतार 'मंदाकिनी' को सामने लाया। इसके बाद ही फिल्म का नाम 'वाराणसी' और फिल्म में दक्षिण के सुपर स्टार महेश बाबू का लुक रिवील किया है।

पिछले लंबे समय से महेश बाबू स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। आखिरी बार वह पिछली साल की शुरुआत में फिल्म 'गुंटूर' में नजर आए थे। फिल्म का पहला पोस्टर और टिजर रिलीज हुआ है, जिसमें महेश बाबू को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'वाराणसी' के नाम, पोस्टर और टिजर लॉन्च को खास बनाने के लिए राजामौली ने हैदराबाद में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया था। इवेंट में देसी अवतार में पहुंची प्रियंका चोपड़ा के लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है।

फीस को लेकर हो रही हैं चर्चाएं

बताया जाता है कि प्रियंका चोपड़ा पहली बार राजामौली के साथ काम करने वाली हैं। कोईमोई की मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि इस फिल्म के लिए प्रियंका ने 30 करोड़ रुपए की फीस मांगी है। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गयी हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अब दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ने वाली हैं, जो बॉलीवुड में अब तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी। बात अगर दक्षिण भारतीय सुपरस्टार महेश बाबू की करें तो कथित तौर पर महेश बाबू, राजामौली और फिल्म के मेकर्स के बीच 40% प्रॉफिट का समझौता होगा। वह कोई फीस नहीं लेंगे। फिल्म में महेश बाबू 'रुद्रा' के किरदार में नजर आएंगे।

Prev Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: