फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह साढ़े सात बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की। एएनआई से बातचीत में डॉक्टर समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र की देखभाल उनके परिवार द्वारा उनके निवास स्थान पर की जा रही है।
वहीं धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की टीम द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार धर्मेंद्र का इलाज और स्वास्थ्य लाभ घर डॉक्टर की निगरानी में आईसीयू जैसी व्यवस्था में रहेगा। हम मीडिया और आम जनता से निवेदन करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की अटकलों से बचें और इस समय उनके तथा उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।
निर्देशक गुड्डू धनोआ ने अभिनेता से मुलाकात के बाद कहा कि धर्मेंद्र अब बेहतर हैं। उनकी तबीयत सुधर रही है। इससे पहले आज सुबह मुंबई के जुहू स्थित धर्मेंद्र के घर में एक एम्बुलेंस को प्रवेश करते हुए देखा गया। धर्मेंद्र को सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में कई फिल्मी हस्तियाँ अभिनेता से मिलने अस्पताल पहुँचीं। धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सोमवार शाम सलमान खान गोविंदा और अमीषा पटेल और मंगलवार को आमिर खान व उनकी मित्र गौरी स्प्रेट अस्पताल पहुंचे थे। धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य सनी देओल बॉबी देओल करण देओल राजवीर देओल हेमा मालिनी आदि अस्पताल में मौजूद थे।
इसके पूर्व मंगलवार को बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र के निधन की अफवाह सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर फैल गयी थी जिसका खंडन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किया था। हेमामालिनी ने इसे अक्षम्य बताया था और कहा था कि यह गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक है।
मालूम हो कि धर्मेंद्र जल्द ही इक्कीस नामक आगामी फिल्म में दिखाई देंगे जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।