श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में भगदड़, भीड़ में दो दर्शक बीमार

By एलिना दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 13, 2025 23:58 IST

विजय की सभा की दर्दनाक दुर्घटना की याद ताजा कर दी श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट ने।

गुरुवार शाम कटक में गायिका श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में भगदड़ जैसे हालात बन गये।

श्रेया घोषाल की मधुर आवाज सुनने के लिए इस दिन रिकॉर्ड तोड़ दर्शक पहुंचे थे।

बहुत अधिक भीड़ में घुटन और धक्कामुक्की से स्थिति बिगड़ गई और अफरातफरी मच गई।

इस दौरान कम से कम दो दर्शक बेहोश हो गये।

विस्तृत रिपोर्ट प्रतीक्षित।

Prev Article
भारतीय फिल्मों में कमबैक कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, फिर से दिखेंगी साड़ी में देसी गर्ल के अवतार में
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: