बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में अब लालू प्रसाद यादव के परिवार का बड़ा बेटा तेज प्रताप यादव खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन का जिस तरह से अपमान हुआ है, वह असहनीय है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और राजद पार्टी से निकाला जा चुका है।
विधानसभा चुनावों में हार के बाद शनिवार को आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने घोषणा की थी कि वह राजनीति और परिवार को छोड़ रही हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया जिसमें भाई तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मारने तक के लिए चप्पल उठाई गयी है। दूसरी तरफ तेज प्रताप भी भाई तेजस्वी पर ही निशाना साधते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसलिए अब जब बहन रोहिणी के निशाने पर भाई तेजस्वी हैं, तो तेज प्रताप ने भी अपनी बहन का ही साथ दिया है।
Read Also| 'मुझे मारने के लिए जूता उठाया गया', लालू की बेटी का फिर विस्फोटक आरोप
तेज प्रताप ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा है, 'मेरे साथ जो हुआ, उसे मैंने बर्दाश्त कर लिया। लेकिन मेरी बहन का जो अपमान किया गया, वह किसी भी हालत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।'
गौरतलब है कि तेज प्रताप, तेजस्वी यादव और मीशा भारती के अलावा लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बाकी बच्चे राजनीति से दूर थे, लेकिन रोहिणी राजद में सक्रिय थीं। बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा। इस बात पर तेजस्वी यादव राजनीतिक दबाव में थे। जानकारों का मानना है कि रोहिणी के बयानों ने उन्हें और भी असहज कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक लालू, तेजस्वी या राजद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।