रोहिणी के साथ खड़े हुए लालू परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव, कहा - बहन के साथ जो हुआ वह नहीं बर्दाश्त!

जब बहन रोहिणी के निशाने पर भाई तेजस्वी हैं, तो तेज प्रताप ने भी अपनी बहन का ही साथ दिया है।

By Tuhina Mandal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 16, 2025 20:51 IST

बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में अब लालू प्रसाद यादव के परिवार का बड़ा बेटा तेज प्रताप यादव खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन का जिस तरह से अपमान हुआ है, वह असहनीय है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और राजद पार्टी से निकाला जा चुका है।

विधानसभा चुनावों में हार के बाद शनिवार को आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने घोषणा की थी कि वह राजनीति और परिवार को छोड़ रही हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया जिसमें भाई तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मारने तक के लिए चप्पल उठाई गयी है। दूसरी तरफ तेज प्रताप भी भाई तेजस्वी पर ही निशाना साधते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसलिए अब जब बहन रोहिणी के निशाने पर भाई तेजस्वी हैं, तो तेज प्रताप ने भी अपनी बहन का ही साथ दिया है।

Read Also| 'मुझे मारने के लिए जूता उठाया गया', लालू की बेटी का फिर विस्फोटक आरोप

तेज प्रताप ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा है, 'मेरे साथ जो हुआ, उसे मैंने बर्दाश्त कर लिया। लेकिन मेरी बहन का जो अपमान किया गया, वह किसी भी हालत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।'

गौरतलब है कि तेज प्रताप, तेजस्वी यादव और मीशा भारती के अलावा लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बाकी बच्चे राजनीति से दूर थे, लेकिन रोहिणी राजद में सक्रिय थीं। बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा। इस बात पर तेजस्वी यादव राजनीतिक दबाव में थे। जानकारों का मानना है कि रोहिणी के बयानों ने उन्हें और भी असहज कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक लालू, तेजस्वी या राजद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Prev Article
राजनीति छोड़ेंगे या चुनाव की ‘भविष्यवाणी’ करना बंद करेंगे? पीके के लिए क्यों ‘ऑल इज नॉट वेल’ नहीं है?
Next Article
क्या लालू यादव के परिवार में पड़ी दरार? रोहिणी के बाद 3 और बेटियों ने छोड़ा पटना का सरकारी आवास

Articles you may like: