टूट कर बिखर रहा है लालू प्रसाद यादव का परिवार बिखर रहा है। बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहले बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ दिए। इसके 24 घंटे से भी कम समय बीता था कि अब लालू यादव की तीन और बेटियों ने पटना स्थित सरकारी आवास छोड़ दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे अपने बच्चों के साथ दिल्ली जा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार ने बिहार के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार में दरार और बढ़ा दी है।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लालू यादव की 3 और बेटियां राजलक्ष्मी यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव अपने बच्चों के साथ पटना के सरकारी आवास को छोड़कर चली गईं। दावा किया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से वे मानसिक रूप से टूट चुकी हैं। इसलिए वे अब लालू-राबड़ी परिवार में नहीं रहना चाहतीं हैं।
जानकारों का मानना है कि लालू परिवार में दरार कुछ महीने पहले ही सार्वजनिक हो गई थी। इसकी शुरुआत बड़े बेटे तेज प्रताप से हुई थी। इस साल जून में उन्होंने अपने X हैंडल से एक पोस्ट कर अनुष्का यादव नामक एक युवती से अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की थी। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई थी। हालांकि बाद में तेज प्रताप ने उस पोस्ट के फर्जी होने का दावा किया था। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया।
लालू यादव के परिवार में गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है। रोहिणी ने परिवार छोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ बदसलूकी की गयी है। यहां तक रोहिणी ने परिवार पर उन्हें जूता मारने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है। अब रोहिणी आचार्य के रास्ते पर ही चलती हुई लालू यादव की तीन और बेटियों ने भी पिता का घर छोड़ दिया है। हालांकि इनमें से किसी ने भी अभी तक मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। सभी खामोशी के साथ पटना स्थित अपने घर से निकल गयी हैं।