SIR को लेकर लोगों के मन में बैठे डर को भगाने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तत्पर है। विभिन्न माध्यमों में इसे लेकर प्रचार किया जा रहा है। इसके लिए अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। नया फॉर्म, फॉर्म भरना से लेकर नियमों, एन्यूमरेशन फॉर्म को लेकर कई तरह से सवालों का जवाब देते हुए वीडियो, पोस्ट इत्यादि के माध्यमों से जागरूकता फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं। अब चुनाव आयोग ने इस जागरूकता अभियान में मतदाताओं की मदद मांगी है।
वीडियो शेयर करेगी चुनाव आयोग
SIR प्रक्रिया के साथ आम लोगों को जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने नई पहल की है। सोशल मीडिया पर #HarYogyaMatdataZaruri (हर योग्य मतदाता जरूरी) अभियान की शुरुआत की है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि SIR की प्रक्रिया को लेकर वीडियो या रिल्स बनाकर उसे इंस्टाग्राम अथवा X हैंडल पर पोस्ट करके अगर #HarYogyaMatdataZaruri टैग लगाया जाता है तो चुनाव आयोग उसे रिशेयर करेगी। बताया जाता है कि चुनाव आयोग अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उस वीडियो या रिल्स को पोस्ट करेगी।
मिलेगा इनाम
सिर्फ इतना ही नहीं, मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग ने इनाम की घोषणा भी की है। अगर वीडियो या रील अच्छा होता है तो इनाम भी दिया जाएगा। इस बारे में चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल में SIR की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से लेकर अब तक काफी लोगों के मन में डर बैठा हुआ है। इसका फायदा ही कई राजनीतिक पार्टियां उठा रही हैं। इसलिए आयोग की तरफ से यह फैसला लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद लोगों के मन में बैठा डर थोड़ा कम होगा।