फिर ब्लू लाइन में मेट्रो में गड़बड़ी। रविवार को निर्धारित समय के बाद भी पूरी लाइन में मेट्रो सेवा सुबह 10 बजकर 8 मिनट तक शुरू नहीं हुई थी जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेट्रो केवल मैदान से दक्षिणेश्वर तक चल रही थी। इसके कारण शहीद खुदीराम, गीतांजली, रवींद्र सरोवर, जतीन दास पार्क सहित कई स्टेशनों पर इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी।
साथ ही परेशानियाँ भी बढ़ रही थीं। इससे पहले कि शनिवार को सुबह ऑफिस टाइम काफी देर तक में दक्षिणेश्वर में मेट्रो सेवा ठप रही। बरानगर से शहीद खुदीराम तक मेट्रो चलाई जा रही थी। दक्षिणेश्वर से मेट्रो सेवा सुबह ठप रहने की वजह से लोगों को बरानगर से मेट्रो पकड़ने की नौबत आयी।
फिर क्यों बाधित हुई मेट्रो सेवा ?
इस संदर्भ में प्राधिकरण ने बताया कि शनिवार रात से पूर्व निर्धारित रखरखाव का काम चल रहा था। और इसी वजह से पावर ब्लॉक या बिजली कनेक्शन को बंद किया गया। यह काम रविवार सुबह तक जारी रहा और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बिजली कनेक्शन को बंद रखने का समय थोड़ी देर और बढ़ाने का निर्णय लिया गया। जिससे मैदान से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो चलाई गयी। रविवार की सुबह 10 बजे 8 मिनट के बाद मेट्रो सेवा सामान्य हुई।