प्रेसीडेंसी की छात्राओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर, जांच में पुलिस

By जय साहा, Posted by: लखन भारती.

Nov 16, 2025 16:02 IST

सॉल्टलेक सिटी के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्राओं के हॉस्टल के आसपास एक समाजविरोधी की आवाजाही और हॉस्टल की आवासीय छात्राओं की तरफ उस व्यक्ति द्वारा अश्लील इशारे करने के आरोप पर अंततः विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हॉस्टल के मैदान के चारों ओर और अधिक CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की जांच के साथ-साथ विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान करने के लिए सड़क के CCTV कैमरों की फुटेज की समीक्षा की जा रही है। प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के उस हॉस्टल में शनिवार को पुलिस गई और हॉस्टल प्रशासन व आवासीय छात्राओं से बातचीत की। सूत्रों के अनुसार पुलिस जानना चाहती है कि क्या छात्राओं की कोई तस्वीर ली गई या वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि छात्राओं का आरोप है कि पुलिस के साथ सीधे बातचीत का उन्हें मौका नहीं दिया गया।

घटना की शुरुआत पिछले मंगलवार 11 नवंबर की देर रात हुई। रात डेढ़ बजे के करीब एक व्यक्ति हॉस्टल के पीछे के पार्क में आया और प्रथम वर्ष की छात्राओं को देखकर अश्लील हरकतें करने लगा। आतंकित छात्राओं ने तुरंत इस बात की सूचना सीनियर्स को दी। एक आवासीय छात्रा का दावा है कि इससे पहले भी हॉस्टल में छात्राओं की उत्पीड़न की इसी तरह की घटना हुई थी और वह घटना भी वही व्यक्ति कर चुका था। तब भी छात्राओं का कहना है कि उन्होंने हॉस्टल प्रशासन को इस विषय में सूचित किया था।

हॉस्टल की एक आवासीय छात्रा के अनुसार, 'इस बार घटना रात डेढ़ बजे हुई। हम रात 2 बजे के करीब हॉस्टल प्रभारी को इसकी जानकारी दी लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकलीं। हम बार-बार अनुरोध करने के बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। हॉस्टल प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि किसी न किसी तरह उस व्यक्ति को प्रोत्साहित किया गया होगा। वरना वह बार-बार क्यों आएगा ? छात्राओं का सवाल है, 'तो क्या हॉस्टल प्रशासन बड़े किसी हादसे तक प्रतीक्षा करना चाहते हैं ?

हालांकि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट्स अरुण मुईति ने मीडिया को कहा कि हमने पहले ही स्थिति का मूल्यांकन किया है और छात्राओं के हॉस्टल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए और कुछ सीसीटीवी कैमरे लगाने का सर्वेक्षण किया है। विशेष रूप से कैमरे कोनों और हॉस्टल के पिछले हिस्से में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल की तरफ की दीवार को ऐसबेस्टस से ढक दिया जाएगा। उनके अनुसार हॉस्टल के आसपास बाड़ या फेंसिंग बढ़ाई जाएगी, स्थानीय थाने से उस क्षेत्र में गश्त अधिक बार करने का अनुरोध किया जाएगा। फिलहाल हॉस्टल में कैन्टीन और प्रवेश मार्ग सहित कुल 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

Prev Article
फिर से ब्लू लाइन मेट्रो में समस्या, यात्री परेशान
Next Article
Reels बनाइए और इनाम जीतिए, SIR का डर भगाने के लिए चुनाव आयोग की नई पहल

Articles you may like: