सॉल्टलेक में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल हुई गाड़ी को आखिरकार जांच अधिकारियों ने बरामद कर लिया है। शुक्रवार की रात को कोलकाता में बाईपास से सटे एक इलाके में लावारिस हालत में उस गाड़ी को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के जासूसी विभाग के अधिकारियों ने बरामद किया।
बताया जाता है कि जिस समय स्वर्ण व्यवसायी की लाश को ठिकाने लगाया जा रहा था, उस समय की सीसीटीवी फुटेज में वह गाड़ी नजर आयी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल नेता सजल सरकार से पूछताछ के बाद ही पुलिस को इस गाड़ी के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू टाउन के एबी ब्लॉक, यहां तक कि यात्रागाछी बागजोला खालपाड़ से सटे इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त गाड़ी आवाजाही करती हुई दिखाई दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी की फॉरेंसिक जांच करवायी जा रही है। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि यह गाड़ी तृणमूल नेता सजल सरकार की है अथवा किसी और की। हालांकि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उत्तर बंगाल में नहीं करवाया गया है। इसलिए गाड़ी के नंबर प्लेट की जांच कर उसके असली मालिक की तलाश की जा रही है।
बता दें, पिछले महीने, 29 अक्तूबर को न्यू टाउन के यात्रागाछी इलाके से दत्ताबाद के स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला (48) का शव बरामद किया गया था। 31 अक्तूबर को व्यवसायी के परिवार ने राजगंज के BDO प्रशांत बर्मन समेत अन्य कई लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए विधाननगर दक्षिण थाना में मामला दर्ज करवाया। बाद में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी विधाननगर कमिश्नरेट की जासूसी विभाग ने ले ली।