मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा.. घर पर लगी भीषण आग, जिंदा जल गए एक ही परिवार के पांच लोग

By लखन भारती

Nov 15, 2025 13:13 IST

मुजफ्फरपुर में देर रात दर्दनाक हादसा। यहां आगजनी की घटना में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। जबकि चार लोग बुरी तरह आग में झुलस गए। घर में शार्ट सर्किट से आग लगने से ये घटना हुई।

बिहार के मुजफ्फरपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जब आग लगी तब परिवार सोया हुआ था। उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना मोतीपुर के वार्ड नंबर-13 की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यहां अचानक एक घर में आग लग गई। उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे।

सोए होने की वजह से किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख शोर मचाया। मौके पर भीड़ जुटी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घायलों को अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने झुलसे चार लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा। हादसे में ललन साह, उसकी मां, पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

मामले में क्या बोली पुलिस

डीएसपी पश्चिमी, सुचित्रा कुमारी ने बताया- मोतीपुर में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हुई है। चार लोग झुलसे है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prev Article
गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत की अफवाह फैलते ही फूटा लोगों का गुस्सा, भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी
Next Article
राजनीति छोड़ेंगे या चुनाव की ‘भविष्यवाणी’ करना बंद करेंगे? पीके के लिए क्यों ‘ऑल इज नॉट वेल’ नहीं है?

Articles you may like: