पूर्णिया में जदयू नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

गैलेक्सी हॉस्पिटल में पहुंचे शव, एसपी स्वीटी सहरावत ने कही ये बड़ी बात -पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

By श्वेता सिंह

Nov 05, 2025 12:11 IST

बिहार के पूर्णिया में मंगलवार 4 नवंबर की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। केहाट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित यूरोपियन कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48 वर्ष) और बेटी तनु प्रिया (23 वर्ष) के रूप में की गई है। नवीन कुशवाहा जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई थे। इस घटना ने पूरे इलाके के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।

हॉस्पिटल में पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुंची जहां तीनों शव लाए गए थे। पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि, "देर रात सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के गैलेक्सी हॉस्पिटल में एक परिवार के तीन शव लाए गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों मृत हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।" उन्होंने आगे कहा कि मृतक नवीन कुशवाहा के गले पर लिगेचर मार्क (फंदे के निशान) पाए गए हैं, जबकि उनकी पत्नी कंचन माला के शरीर पर कोई चोट या बाहरी निशान नहीं हैं। उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि मां बीपी, डायबिटीज और अल्सर की बीमारी से ग्रसित थीं और उनका इलाज चल रहा था।

राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जदयू मंत्री लेशी सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव, पूर्णिया मेयर और उपमेयर समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे। पप्पू यादव ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हाईलेवल जांच की मांग की है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि भी रही अहम

मृतक नवीन कुशवाहा का राजनीति से भी पुराना नाता रहा है। उन्होंने वर्ष 2009 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ा था और 2010 में धमदाहा विधानसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा की तत्कालीन पार्टी रालोसपा (अब RLM) के प्रत्याशी रहे थे। उनके छोटे भाई निरंजन कुशवाहा जदयू के सक्रिय नेता हैं।

इलाके में मातम और दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग घटना की वास्तविक वजह जानने को बेचैन हैं। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। उनकी मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। एसडीपीओ ने बताया कि घर से शव बरामद होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके से नमूने एकत्र कर रहे हैं और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या, हत्या या कोई और वजह थी।

Prev Article
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम, गांव में छाया मातम
Next Article
राजनीति छोड़ेंगे या चुनाव की ‘भविष्यवाणी’ करना बंद करेंगे? पीके के लिए क्यों ‘ऑल इज नॉट वेल’ नहीं है?

Articles you may like: