कोलकाता टेस्ट में भारत की हार, साउथ अफ्रीका 30 रन से जीता, हार्मर ने झटके 4 विकेट

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती.

Nov 16, 2025 17:24 IST

भारत को साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। स्पिनर साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में भारत को साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 15 साल के बाद भारत में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट मैच में हराया। भारत को 124 रन का टारगेट मिला था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 31 रन की पारी खेली। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 4 विकेट तो वहीं केशव महाराज और मार्को जानसेन ने दो विकेट चटकाए।

मार्क्रम एक विकेट लेने में सफल रहे। बता दें कि तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 पर आउट हो गई। भारत को साउथ अफ्रीका ने 124 रनों का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओऱ से सबसे ज्यादा विकेट जडेजा ने चटकाए। जड्डू ने 4 विकेट अपने नाम किए। सिराज और कुलदीप दो दो विकेट लेने में सफल रहे। बुमराह और अक्षऱ पटेल एक विकेट हासिल कर पाए।

हार के बाद इरफान पठान ने किया ये रिएक्ट

"दुनिया भर में टर्निंग ट्रैक पर स्पिन खेलने की क्षमता में ज़रूर कमी आई है, लेकिन भारत की इस तरह की बल्लेबाज़ी दिखाती है कि हमारी अपनी क्षमता भी कितनी कम हो गई है। मुलायम हाथ, कलाई का काम, सबमें भारी गिरावट आई है।"

शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर

तीसरे दिन एक बड़ी खबर सामने आई थी, भारत के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के कारण अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी और बताया कि गिल अब पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। गिल की जगह अब तीसरे दिन भारत की कप्तानी ऋषभ पंत ने की थी।

भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज।

Prev Article
शुभमन गिल ICU में हुए भर्ती, गर्दन में लगी है चोट, जानें कैसी है तबीयत
Next Article
अस्पताल में शुभमन गिल से मिलने पहुंचे सौरव गांगुली - मिली अस्पताल से छुट्टी, क्या खेलेंगे दूसरा टेस्ट?

Articles you may like: