SSC ने जारी की 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण सूची

गुरुवार की दोपहर को SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की सूची को जारी किया गया है।

By Debdeep Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 17:35 IST

कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश के बाद ही स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने वर्ष 2016 की नियुक्ति परीक्षा में 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की पूरी सूची जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर कुल 1,806 अभ्यर्थियों की सूची को जारी किया गया है। इस सूची में अयोग्य अभ्यर्थियों के नाम के साथ-साथ उनका रोल नंबर, विषय, अभिभावक का नाम, जन्म तारीख से जुड़ी जानकारी को भी साझा किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले जब 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी थी, वहां अभ्यर्थियों का नाम और रोल नंबर दिया गया था। उस सूची को लेकर ही विवाद शुरू हो गया था। नियुक्ति से संबंधित इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायत थी कि किसी भी प्रकार से 'अयोग्य' अभ्यर्थी नई परीक्षा में न बैठ पाए। लेकिन आरोप लगाया गया कि नई परीक्षा में भी बड़ी संख्या में अयोग्य अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।

साल 2025 की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में रिक्त पद बनाकर फ्रेशर अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया था। इसे लेकर ही सुप्रीम कोर्ट ने अपनी आपत्ति जतायी। साल 2016 के सम्पूर्ण पैनल को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उस परीक्षा में फ्रेशर अभ्यर्थियों को मौका देने की बात नहीं कही गयी थी। ऐसी स्थिति में SSC के मामले में सभी आवेदन राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में भेज दिया था। SSC को 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण सूची को सभी जानकारी समेत जारी करने का आदेश कोर्ट ने दिया।

Prev Article
आज ही 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की सूची जारी करेगा SSC : शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु

Articles you may like: