T-20 विश्व कप 2026 : रोहित शर्मा को दी गयी बड़ी जिम्मेदारी, अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए कितनी होगी सैलरी?

ICC के अध्यक्ष जय शाह ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि T-20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एम्बेस्डर रोहित शर्मा को बनाया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 16:18 IST

भारत को विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को अगले साल होने वाले T-20 विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि T-20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एम्बेस्डर रोहित शर्मा को बनाया गया है। खास बात यह है कि रोहित शर्मा पहले ऐसे एक्टिव खिलाड़ी (जिसने क्रिकेट से सन्यास न लिया हो) हैं, जिसे यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

हालांकि रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है लेकिन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं। इस तरह से कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा अभी भी क्रिकेट में सक्रिय हैं और उन्होंने सभी फॉर्मेट से सन्यास नहीं लिया है।

जनसत्ता की मीडिया रिपोर्ट में ICC के अध्यक्ष जय शाह के हवाले से बताया गया है कि मुझे गर्व हो रहा है कि रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेस्डर होंगे। वहीं टी - 20 विश्व कप 2024 के विजेता कप्तान हैं। उनसे बेहतर इस टूर्नामेंट का और कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकता है।

कितनी होगी सैलरी?

टी-20 विश्व कप में ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त होने वाले किसी भी खिलाड़ी का वेतन आमतौर पर सार्वजनिक तौर पर नहीं बताया जाता है। यह वेतन उस खिलाड़ी के ब्रांड वैल्यू या किसी कंपनी को एंडोर्स करने के मार्केट रेट पर निर्भर करती है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ICC और खिलाड़ी के बीच हुए गोपनीय अनुबंध में ही ब्रांड एम्बेस्डर बनने वाले खिलाड़ी का वेतन तय होता है।

अब तक ICC ने टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ धावक उसेन बोल्ड को भी अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया था।

गौरतलब है कि अगले साल फरवरी-मार्च में टी-20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत में टी-20 विश्व कप के 5 और श्रीलंका में 3 जगहों पर मुकाबले होंगे। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के मैच दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलंबो और कैंडी में होंगे।

Prev Article
ICC की पिच रेटिंग : मात्र दो दिनों खत्म हुए मैच की पिच 'बहुत अच्छी', भारत की पिच 'संतोषजनक'

Articles you may like: