जेमिमा रोड्रिग्स अब नहीं खेलेंगी ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग की बाकी मैच, अचानक क्यों लिया यह फैसला?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि चोट या फिर फॉर्म में नहीं होने की वजह से जेमिमा रोड्रिग्स बिग बैश में शामिल नहीं हो रही हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। तो फिर क्यों जेमिमा ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रही है?

By Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 14:22 IST

महिला ODI विश्व कप में भारत की शानदार जीत दर्ज करने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues) ने बताया कि विश्व कप जीतने के बाद वह किस तरह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश खेलने के लिए जाएंगी, इस बारे में सोच रही हैं। क्योंकि विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के पीछे एक बड़ी वजह वह खुद थी।

लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ही अब महिलाओं की बिग बैश लीग में खेलने के लिए नहीं जा रही हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसकी वजह चोट या फिर उनका फॉर्म में नहीं होना है, तो आप गलत सोच रहे हैं। तो फिर क्यों जेमिमा रोड्रिग्स बिग बैश का हिस्सा बनने ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रही है?

मुश्किल समय में देना है दोस्त का साथ

मुश्किल समय में अपनी दोस्त का साथ देने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने बिग बैश में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने का फैसला लिया है। खास बात है कि उनके इस फैसले को WBBL में उनकी टीम ब्रिसबेन हिट ने स्वीकार भी कर लिया है। पर कौन सी दोस्त? हम बात कर रहे हैं स्मृति मंधाना की।

स्मृति की सगाई से लेकर संगीत व उनकी शादी की बाकी सभी रस्मों में जेमिमा समेत टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी शामिल हुई हैं। अब जब स्मृति अपने जीवन के एक कठिन दौर से गुजर रही हैं तो अपने कॅरियर की परवाह किए बगैर जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना का साथ देने का फैसला लिया है।

ब्रिस्बेन हिट का बयान

जेमिमा रोड्रिग्स का BBL में नहीं खेलने को लेकर ब्रिस्बेन हिट ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया है, 'जेमिमा 10 दिन पहले होबर्ट हेरिकेन्स के खिलाफ खेलकर भारत वापस लौट गयी हैं। उनका यह पूर्व निर्धारित शेड्यूल था। अब उन्होंने बताया कि वह बाकी सीजन में नहीं खेलेंगी।

ब्रिस्बेन हिट ने उनके इस फैसले पर अपनी स्वीकृति भी दी है। बिग बैश लीग की बाकी मैच में वह अब नहीं खेल रही हैं।' बिग बैश लीग के इस बयान के बाद अब जेमिमा भारत में ही रहेंगी। बता दें, मैदान पर और मैदान से बाहर जेमिमा और स्मृति के बीच काफी अच्छा रिश्ता रहा है। दोनों एक दूसरे की पक्की सहेलियां मानी जाती हैं।

स्मृति की दोस्तों ने किया पलाश को अनफॉलो

स्मृति मंधाना की बेस्ट फ्रेंड होने की वजह से जेमिमा रोड्रिग्स ने पलाश और स्मृति के रिश्ते को काफी करीब से देखा था। एक ओर जहां स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर अभी भी आशंकाओं का धुंध छटा नहीं है, वहीं दूसरी ओर जेमिमा रोड्रिग्स समेत स्मृति की दूसरी दोस्तों ने पलाश मुच्छल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

Prev Article
पिछले साल लगा था बलात्कार का आरोप, एक साल पूरे होते ही खुदकशी कर ली चेतेश्वर पुजारा के साले ने
Next Article
T-20 विश्व कप 2026 : रोहित शर्मा को दी गयी बड़ी जिम्मेदारी, अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए कितनी होगी सैलरी?

Articles you may like: