पिछले साल लगा था बलात्कार का आरोप, एक साल पूरे होते ही खुदकशी कर ली चेतेश्वर पुजारा के साले ने

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Nov 26, 2025 19:13 IST

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के जीवन में एक बड़ी विपत्ति आई है। उनके साले जीत पावारी ने आत्महत्या कर ली है। पावारी के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर को बलात्कार का आरोप लगा था और ठीक एक साल बाद जीत ने अपनी जान दे दी। जीत पावारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जब यह घटना हुई तो पुजारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे।

2024 के नवंबर में पुजारा के साले जीत पावारी के खिलाफ बलात्कार का आरोप दर्ज किया गया था। उनकी पूर्व मंगेतर ने आरोप लगाया था कि सगाई के बाद जीत ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पावारी ने बिना कारण सगाई तोड़ दी और दूसरी महिला से शादी कर ली। आरोप था कि उस युवती को बार-बार पुजारा का नाम इस्तेमाल करके धमकी दी गई थी। इसके अलावा जित पावारी के खिलाफ मारपीट का आरोप भी लगाया गया था। हाल ही में पता चला कि जीत कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। इसका कोई कारण पता नहीं चला।

रिपोर्ट के अनुसार जीत पावारी राजकोट में रहते थे और उन्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की। पड़ोसियों ने आवाज सुनकर तुरंत वहां पहुंचकर जीत को बचाया और अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है। पड़ताल जारी है।

Prev Article
कौन है टीम इंडिया का विलेन, गौतम गंभीर ने कहा और गिनाए अपनी कोचिंग के कारनामे

Articles you may like: