तिरुपति में लीकेज की जांच के दौरान गैस टैंकर फटा, 2 की मौत, 3 घायल

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 26, 2025 18:13 IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): यहाँ एक टाइल्स फैक्ट्री में बुधवार को गैस टैंकर में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। श्री कालहस्ती के उप-प्रभागीय पुलिस अधिकारी नरसिम्हा मूर्ति ने कहा कि तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) से भरे जाने वाले बड़े टैंकर में सुबह करीब 11.30 बजे विस्फोट हो गया।

मूर्ति ने पीटीआई को बताया कि टैंकर में लीकेज की जांच के लिए नाइट्रोजन गैस डाली जा रही थी, तभी यह विस्फोट हुआ। दोनों मजदूरों की मौत सिर में चोट लगने से हुई और वे मामले को दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।

Prev Article
कोल्हापुर में TET पेपर लीक रैकेट का भंडाफोड़; 18 गिरफ्तार
Next Article
गाड़ी में तोड़फोड़, उपकुलपति के बंगले में आग, कैंपस में जॉन्डिस संक्रमण के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन

Articles you may like: