सड़क किनारे यौन स्वास्थ्य इलाज! सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 48 लाख गंवाये

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का लगभग 48 लाख रुपये का चूना लग गया। कथित हर्बल इलाज के कारण उनकी किडनी भी खराब हो गई।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 23, 2025 21:37 IST

बेंगलुरु (कर्नाटक) : बेंगलुरु पुलिस ने एक आयुर्वेद गुरु और उनकी दुकान के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि शहर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगभग 48 लाख रुपये का नुकसान हुआ और कथित हर्बल इलाज के कारण उनकी किडनी भी खराब हो गई।

22 नवम्बर विजय गुरुजी और यशवंतपुर की विजयलक्ष्मी आयुर्वेदिक दुकान के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।प्राथमिकी के अनुसार 3 मई 2025 को पीड़ित को सड़क किनारे एक आयुर्वेदिक टेंट में झूठे दावे किये गये कि यौन समस्याओं का त्वरित इलाज किया जायेगा।

अभियुक्तों ने बहुत महंगी दवाइयाँ दीं। देवराज बूटी 1.6 लाख प्रति ग्राम और भवन बूटी तैल 76,000 प्रति ग्राम आदि और बार-बार खरीदने के लिए यह कहकर डराया गया कि इलाज न होने पर उसकी जान खतरे में पड़ सकती है।

पीड़ि से भुगतान केवल कैश में कराया गया। कई हफ्तों में पीड़ित ने बार-बार दवाएँ खरीदते हुए क़रीब 48 लाख रुपये खर्च कर दिए, जिसमें लोन और उधार भी शामिल था। दवाएँ लेने के बाद भी हालत न सुधरी और उसकी किडनी खराब हो गई। जब उसने शिकायत की तो उसे इलाज न रोकने की धमकी दी गई।

Prev Article
"चक्रव्यूह से बाहर निकलना मुश्किल”, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के 4 महीने बाद बोले धनखड़

Articles you may like: