दक्षिण कश्मीर में इस हमले की संभावना ज्यादा है। जानकारी मिलने के बाद ही विशेष तलाशी शुरू कर दी गई है।
अभी भी दिल्ली के लाल किले में हुई धमाकों की घटना ताजा है। इस घटना की जांच में जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया है उनमें अधिकतर का जम्मू-काश्मीर से जुड़ाव है। और तभी खबर आई कि जम्मू-काश्मीर में भी दिल्ली की तरह धमाका हो सकता है।
खुफिया सूत्रों की खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद अपने निष्क्रिय हो चुके कुछ संगठनों को पुनः सक्रिय करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही वहां हाल ही में दिल्ली और 2019 में सेना को लक्ष्य बनाकर पुलवामा जैसे कार बम विस्फोट की योजना बना रहा है।
खुफिया सूत्रों से यह खबर मिलने के बाद ही मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में उच्च सतर्कता जारी की है, यह राज्य की पुलिस और प्रशासन द्वारा किया गया है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में इस कार बम हमले की योजना बनाई गई है, ऐसा खुफिया अधिकारियों को भी पता चला है।
जम्मू-कश्मीर की सीमा पर वैसे भी कड़ी निगरानी रहती है। इस साल पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद वह निगरानी और बढ़ा दी गई है। साथ ही, फरीदाबाद से विस्फोटक बरामद होने और लालकिला में विस्फोट के साथ जम्मू-कश्मीर के संबंध मिलने के बाद सतर्कता और तलाशी बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग की जानकारी के अनुसार, सीमा के उस पार पाकिस्तान के ISI की सक्रिय सहायता से जम्मू, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अयोध्या और गुजरात में एक साथ हमले की तैयारी की जा रही है।
जानकारी मिली है कि दिल्ली की घटना से पहले भी हमले को लेकर चेतावनी दी गई थी। लेकिन उस चेतावनी को पहले विशेष महत्व नहीं दिया गया। हालांकि दिल्ली की घटना के बाद अब इस संबंध में जानकारी आने के बाद जम्मू-कश्मीर की पुलिस किसी भी तरह का जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है इसलिए सड़क के किनारे खड़े होने या संदिग्ध कार देखकर तलाशी ली जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि नाका चेक प्वाइंट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को इस तरह की कारों को 'विशेष संदेह की दृष्टि से देखने' के लिए निर्देश भी दिया गया है। साथ ही पुलवामा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया है।
संदर्भ के लिए, फरवरी 2019 में, सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस के काफिले में एक विस्फोटक से लदी मारुति कार घुस गई थी। उस कार विस्फोट में कम से कम 40 सीआरपीएफ जवानों की मृत्यु हो गई थी। हाल ही में लालकिला में हुई घटना की जांच NIA कर रही है। इस घटना को भी जांच अधिकारी कार-बम विस्फोट के रूप में चिह्नित कर चुके हैं।