कृष्णनगर के षष्ठीतला में BLO की 'आत्महत्या' की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। शनिवार को अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर ममता बनर्जी ने लिखा,'SIR के लिए और कितनी जानें जाएंगी? और कितनी मौतें हमें देखनी पड़ेगी?'
नदिया के कृष्णनगर कोतवाली थाना के षष्टीतला इलाके की निवासी रिंकु तरफदार पैरा टीचर थी जो BLO का काम भी कर रही थी। वह बतौर BLO चापड़ा -2 पंचायत की बूथ नंबर 201 में कार्यरत थी। शनिवार की सुबह उनका फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया था। उनके शव के पास से एक 'सुसाइड नोट' बरामद हुआ, जिसमें लिखा था - 'मेरी मौत के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है।' इसके बाद से ही बवाल मच गया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक और BLO की मौत से मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। और कितने लोगों को खोना पड़ेगा हमें? SIR के लिए और कितनी मौतें देखनी पड़ेगी? इस प्रक्रिया के कारण और कितने शव हमें देखने पड़ेंगे? यह मामला अलार्मिंग है।'
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिंकु की मौत की असली वजह जानने के लिए नदिया के जिलाधिकारी व DEO से CEO ने रिपोर्ट तलब की है। उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। इससे पहले जलपाईगुड़ी के मालबादार में शांतिमुनी एक्का नामक एक BLO का भी फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस मामले में भी जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है। परिवार के सदस्यों ने वहां भी काम का अत्यधिक दबाव होने की बात कही थी। इसके अलावा पूर्व बर्दवान के मेमारी में ब्रेन स्ट्रोक से BLO नमिता हांसदा की मौत हो गयी थी, जिसमें परिवार ने काम का अत्यधिक दबाव होने का आरोप लगाया था।
बताया जाता है कि सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि केरल, तमिलनाडु, गुजरात आदि राज्यों में भी SIR का दबाव बर्दाश्त नहीं होने पर BLO द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।