फिर से मेट्रो लाइन पर कूदकर आत्महत्या का प्रयास, यात्री सेवाएं बाधित

डाउन लाइन पर एक यात्री ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस वजह से मेट्रो सेवाएं काफी देर तक बाधित रही।

By Moumita Bhattacharya

Nov 22, 2025 17:37 IST

एक सप्ताह में दूसरी बार। एक बार फिर से कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की गयी। मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी रोड मेट्रो स्टेशन की डाउन लाइन पर एक यात्री ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस वजह से मेट्रो सेवाएं काफी देर तक बाधित रही।

कोलकाता मेट्रो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3.31 मिनट पर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन की डाउन लाइन पर कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्हें लाइन से बचाकर अस्पताल भेजा गया है। इस वजह से मेट्रो के उस सेक्शन पर पावर ब्लॉक कर देना पड़ा था। इस दौरान मेट्रो सेवाएं मैदान से शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशनों के बीच ही उपलब्ध थी। लगभग 45 मिनट बाद शाम को करीब 4.14 बजे मेट्रो सेवाएं सामान्य हो सकी थी।

बता दें, बार-बार ब्लू लाइन पर ही मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो रही है। 20 नवंबर को भी नेताजी मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया था। बताया जाता है कि दोपहर को करीब 3 बजे उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इस वजह से भी कुछ देर तक दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन के बीच यात्री सेवाओं को बंद रखना पड़ा था।

Prev Article
नदिया में BLO की आत्महत्या पर ममता बनर्जी ने उठाया सवाल, 'SIR के लिए जाएंगी और कितनी जानें?'
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: