दलाल गिरोह के खिलाफ चलाए अभियान में कोलकाता पुलिस ने दो अस्पतालों से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अस्पताल के दलाल समूह से जुड़े हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को पुलिस की जासूसी विभाग ने SSKM और कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष अभियान चलाया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के नाम गुलाम रसूल (45) और सचिन राउत (28) बताया जाता है। गुलाम बीरभूम जिले के मारग्राम थाना के शिलाग्राम का निवासी बताया जाता है। सचिन कोलकाता के ललित बनर्जी स्ट्रीट का निवासी है। अस्पताल के दलाल समूह से दोनों जुड़े हुए हैं अथवा नहीं, इस बात की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि दलाल समूह चलाने के आरोप में गुलाम को SSKM और सचिन को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था।
कोलकाता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। उनसे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि SSKM व कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दलाल समूह में और कौन-कौन शामिल है।