निम्न दबाव के प्रभाव से पश्चिम बंगाल से गायब हुई सर्दियां, कब फिर से महसूस होगी ठंडक?

पिछले कुछ दिनों से कोलकातावासी हल्का कंबल ओढ़कर सर्दियों का स्वागत करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन ठंडक अगले कुछ दिनों तक गायब रहने वाली है।

By Debarghya Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 22, 2025 10:29 IST

मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया था ठीक वैसे ही शुक्रवार रात को कोलकाता का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से कोलकातावासी हल्का कंबल ओढ़कर सर्दियों का स्वागत करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन ठंडक अगले कुछ दिनों तक गायब रहने वाली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

बताया जाता है कि श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक निम्न दबाव का क्षेत्र पहले ही बन चुका है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु में बारिश हो रही है। हालांकि वह राज्य बंगाल से काफी दूर मौजूद है लेकिन इस निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से पिछले कुछ दिनों से राज्य से ठंड गायब हो गई है। मौसम विभाग ने घोषणा की है कि अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती सिस्टम बनने की संभावना है। यह अगले सोमवार को निम्न दबाव में बदल सकता है। निम्न दबाव के इस क्षेत्र का सीधा असर आंध्र और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों पर पड़ने की संभावना जतायी गयी है जहां गरज के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से तमिलनाडु में भी बारिश हो सकती है।

निम्न दबाव के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के पर्यावरण में जलवाष्प की मात्रा बढ़ सकती है। इसके कारण बंगाल के तटवर्तीय इलाकों पर असर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी रह सकता है।

वहीं दूसरी ओर पश्चिमी झंझावत के प्रभाव से उत्तर बंगाल में भी तापमान का पारा थोड़ा बढ़ेगा। उत्तरी मैदानी जिलों और तराई क्षेत्रों का तापमान भी बढ़ने की आशंका जतायी गयी है। इसके साथ ही पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राज्य में फिलहाल सर्दियों के दोबारा पड़ने और ठंडक को महसूस करने के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। निम्न दबाव का असर खत्म होने के बाद ही बंगाल में फिर से सर्दियों का मौसम लौटेगा।

Prev Article
BLO ने SIR का एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किया अथवा नहीं, घर बैठे कैसे जांच सकेंगे? जानिए यहां
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: