कोलकाता में फिर से होटल के कमरे से बरामद हुआ युवक का शव, साथियों की तलाश जारी

फिर से होटल के कमरे में युवक का शव बरामद किया गया है। इस बार कहां और कैसे मिला युवक का शव?

By Moumita Bhattacharya

Nov 22, 2025 18:44 IST

कुछ दिनों पहले ही पार्क स्ट्रीट के एक होटल में बॉक्स बेड के अंदर से युवक का शव बरामद हुआ था। अब कोलकाता के कसबा इलाके में होटल के कमरे से युवक का शव बरामद किया गया है। घटना की जांच कसबा थाना की पुलिस लालबाजार होमिसाइड शाखा के साथ मिलकर कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आदर्श लोसालका (35) बताया जाता है जो बीरभूम के दुबराजपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवक की हत्या की गयी है। मामले की जांच में डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है।

TV9 की मीडिया रिपोर्ट में होटल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि युवक ने ऑनलाइन कमरे की बुकिंग की थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को होटल में 3 व्यक्ति आए थे, जिनमें एक महिला और 2 पुरुष थे। शनिवार की भोर को महिला और एक पुरुष होटल से चले गए। इसके बाद जब होटल के कर्मचारी कमरे में गए तो वहां युवक को जमीन पर मृत पाया। दावा किया जा रहा है कि युवक के सिर पर चोट के निशान थे।

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कसबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लालबाजार के होमिसाइड शाखा, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विंग्स भी मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। होटल के कर्मचारियों से भी इस बारे में बात की जा रही है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ऑनलाइन किन दस्तावेजों या परिचय पत्र से होटल का कमरा बुक किया गया था, उसकी जांच भी की जा रही है। प्राथमिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कर महिला व अन्य एक व्यक्ति फरार हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि अक्तूबर में ही पार्क स्ट्रीट के एक होटल में युवक की हत्या कर उसका शव बॉक्स बेड के अंदर छिपा दिया गया था। घटना के दिन 3 युवकों ने होटल का कमरा किराए पर लिया था और बाद में 2 युवक बाहर निकल गए थे। अगले दिन कमरा जब नए मेहमान को दिया गया तो उन्होंने कमरे में दुर्गंध की शिकायत की। इसके बाद जब कमरे की तलाशी ली गयी तब मामला सामने आया। घटना में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Prev Article
गुजरात में BLO ने की 'आत्महत्या', तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: