BLO ने SIR का एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किया अथवा नहीं, घर बैठे कैसे जांच सकेंगे? जानिए यहां

BLO ने आपकी दी हुई जानकारियों को ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किया अथवा नहीं, इस बात की जानकारी कैसे मिलेगी? इसे आप खुद ही जांच सकेंगे।

By Moumita Bhattacharya

Nov 21, 2025 18:03 IST

SIR का एन्यूमरेशन फॉर्म आपने अपने BLO के पास जमा कर दिया है। BLO दो में से एक फॉर्म लेकर चला गया है और दूसरा फॉर्म आपको लौटा गया है, जिसपर उनका हस्ताक्षर और मुहर लगा हुआ है। इसके बाद BLO की जिम्मेदारी होगी कि वह आपका फॉर्म डिजिटाइज करें। लेकिन BLO ने आपकी दी हुई जानकारियों को ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किया अथवा नहीं, इस बात की जानकारी कैसे मिलेगी? इसे आप खुद ही जांच सकेंगे।

आइए आपको पूरी पद्धति बताते हैं -

  1. सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। यहां दाएं तरफ आपको एक हरे रंग का बॉक्स नजर आएगा जिसपर 'Fill Enumeration Form' लिखा हुआ है। उसपर क्लिक करें।
  2. अब जो डायलॉग बॉक्स खुला वहां आपका मोबाइल नंबर और स्क्रिन पर दिया हुआ कैप्चा डाले। अगर आपका मोबाइल नंबर वोटर कार्ड से लिंक किया हुआ होगा, तो आपके फोन पर OTP आएगा। उसे वहां डालने से लॉग इन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  3. फिर से 'Fill Enumeration Form' पर क्लिक करें। अब आपका EPIC नंबर मांगा जाएगा। वहां अपना वोटर कार्ड नंबर डालें।
  4. अगर आपकी जानकारियां BLO ने अपलोड कर दी होगी, तो यहां दिखेगा 'Your form has already been submitted with Your Mobile Number XXXX'। अगर यहां आपका मोबाइल नंबर गलत दिख रहा हो, तो तुरंत अपने BLO से संपर्क करें।
  5. अगर स्क्रिन पर उपरोक्त बातें नहीं लिखी दिखाई देती है, तो समझना होगा कि BLO ने आपका फॉर्म अपलोड नहीं किया है।

अगर वोटर कार्ड से नंबर लिंक न हो तो...

  1. ऐसी स्थिति में ऑनलाइन ही Form 8 भरना होगा। इसी वेबसाइट पर नीचे की तरफ जाने पर 'Correction of Entries' ब्लॉक में 'Fill Form 8' विकल्प दिखेगा, जहां क्लिक करना होगा।
  2. यहां आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। अपना मोबाइल नंबर भरे जिसपर OTP आएगा। OTP को निर्धारित डायलॉग बॉक्स में भरे। यहां अगला विकल्प 'Self' और 'Others' का दिखेगा। अपना मोबाइल नंबर अपने वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए 'Self' विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अगले चरण में 'Correction of Entries in Existing Electoral Roll' पर क्लिक करें। एक नया फॉर्म खुल जाएगा। यहां अपने मोबाइल नंबर विकल्प के नीचे 'Self' पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद 'Next' पर क्लिक करें।
  4. अगले चरण में 'Place' बॉक्स में अपने इलाके का नाम लिखकर 'Next' पर क्लिक करें।
  5. अब 'esign and Submit' विकल्प पर क्लिक करें। आपके वोटर कार्ड पर 'esign' नहीं रहने पर वह आधार कार्ड से लेगा। इसके बाद जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा वहां अपना आधार कार्ड डालें। आधार कार्ड का OTP मोबाइल पर आएगा। इसे डालकर Submit करना होगा। सबसे अंत में डिक्लेरेशन को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।
Prev Article
जेयू में कितने दिनों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा और कब होगी सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति? हलफनामा करें जमा - हाई कोर्ट
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: