"चक्रव्यूह से बाहर निकलना मुश्किल”, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के 4 महीने बाद बोले धनखड़

राजनीतिक गलियारों में फिर तेज हुई चर्चाएं, बयान माना जा रहा अहम

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 22, 2025 18:30 IST

इस वर्ष जुलाई में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आते ही पूरे देश में हलचल मच गई थी। राजनीतिक गलियारों में तीखी चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि इस घटना के बाद लगभग चार महीनों तक धनखड़ सार्वजनिक रूप से लगभग नदारद रहे।

शुक्रवार को वे भोपाल में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित हुए। वहीं उन्होंने एक संकेतपूर्ण टिप्पणी की। धनखड़ ने कहा, “भगवान करे कोई भी भ्रमित धारणाओं के चक्रव्यूह में न फंसे। इस नैरेटिव का चक्रव्यूह अत्यंत खतरनाक है।”

हालांकि तुरंत ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस उदाहरण में स्वयं की बात नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके, उनकी इस टिप्पणी को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस्तीफा क्यों दिया था धनखड़ ने?

इस वर्ष 21 जुलाई की रात को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया? इस पर व्यापक सवाल उठे थे।

धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे पत्र में लिखा था कि डॉक्टरों की सलाह और अपनी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

हालांकि उस समय यह चर्चा भी खूब थी कि उनके इस्तीफे के पीछे और भी कारण हो सकते हैं। संवैधानिक पद पर रहते हुए धनखड़ ने जिस तरह देश की शीर्ष अदालत के अधिकार क्षेत्र पर लगातार सवाल उठाए थे, उससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों बेहद असंतुष्ट थे—ऐसी कानाफूसी राजनीतिक हलकों में चल रही थी।

इन अटकलों पर धनखड़ ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बल्कि इस्तीफे के बाद वे लगभग सार्वजनिक जीवन से दूर ही रहे। इसी वजह से भोपाल में उनका “चक्रव्यूह” वाला बयान अत्यंत संकेतपूर्ण माना जा रहा है।

Prev Article
छठी कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, परिवार ने टॉर्चर का आरोप लगाया

Articles you may like: