मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू में 80 करोड़ रुपये मूल्यू के साँप का ज़हर पकड़ा गया है। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और वन विभाग की एक संयुक्त टीम ने झारखंड के पलामू ज़िले में साँप के ज़हर की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मेदिनीनगर के ज़िला वन अधिकारी सत्यम कुमार ने पीटीआई को बताया कि शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया था। टीम ने लगभग 1,200 ग्राम साँप का ज़हर जब्त किया है, जिसकी क़ीमत करीब 80 करोड़ रुपये है। साथ ही 2.5 किलोग्राम पैंगोलिन के स्केल बरामद किये गये हैं, जिसकी क़ीमत 15–20 लाख रुपये आँकी गई है। डीएफओ ने कहा कि इस गिरोह में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है और छापेमारी जारी है।
शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पहले गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों में एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसका बेटा भी शामिल हैं, जिन्हें पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।