छठी कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, परिवार ने टॉर्चर का आरोप लगाया

होमवर्क पूरा न करने पर उसे सज़ा दी गई। परिवार की तरफ से पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

By कौशिक दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 22, 2025 12:48 IST

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के सामने दसवीं कक्षा के छात्र के कूदकर सुसाइड करने को लेकर बहस चल रही थी। आरोप है कि छात्र ने स्कूल टीचरों की टॉर्चर और प्रेशर न झेल पाने के बाद सुसाइड कर लिया। यह भी आरोप है कि मध्य प्रदेश के एक प्राइवेट स्कूल की एक लड़की ने टीचरों की मारपीट और ज़ुल्म से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसी बीच, गुजरात के एक स्कूल की छठी कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंज़िल से छलांग लगा दी है। उसके परिवार का आरोप है कि स्कूल टीचरों के लगातार टॉर्चर करने से परेशान होकर छात्र ने छलांग लगाई है।

यह घटना गुजरात के मेहसाणा ज़िले के कडी कस्बे के एक स्कूल में हुई। छठी कक्षा का 12 साल का छात्र अपने स्कूल की दूसरी मंज़िल से कूदने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके टीचर उसे ‘लगातार टॉर्चर’ कर रहे थे। इसी वजह से उसने छलांग लगा दी।

खबर है कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक प्राइवेट स्कूल में हुई। स्कूल की प्रिंसिपल शालिजा नायर ने कहा कि स्टूडेंट को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।

परिवार के सूत्रों के मुताबिक, कूदने की वजह से छात्र का दाहिना पैर टूट गया। उनका दावा है कि छात्र घर से अपनी होमवर्क नोटबुक ले जाना भूल गया था। इस वजह से टीचर ने उसे डांटा और कम से कम चार थप्पड़ मारे। उसके पिता ने आरोप लगाया कि उसे ठंड में क्लासरूम के बाहर खड़ा रखा गया था। उनका दावा है, ‘टीचर मेरे बेटे को लगातार टॉर्चर कर रहे थे। यह टॉर्चर बर्दाश्त नहीं कर पाने पर, वह स्कूल की बिल्डिंग से कूद गया।’

परिवार ने इस बारे में पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। दूसरी ओर, स्कूल अधिकारियों ने कहा कि आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Prev Article
गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक, कई वाहनों को टक्कर, 4 की मौत
Next Article
"चक्रव्यूह से बाहर निकलना मुश्किल”, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के 4 महीने बाद बोले धनखड़

Articles you may like: